इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) पूरी तरह अपने रंग में है. 31 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक हर फैन टीवी सेट्स और स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच का लुत्फ उठा रहा है. टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी हैं जो दुनियाभर में ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन इन क्रिकेटर्स के बीच एक स्टार फुटबॉलर भी है जो एशिया में छाया हुआ है. हम अल नासर से जुड़ने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात कर रहे हैं. रोनाल्डो साऊदी प्रो लीग में खेल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर टॉप 5 सबसे मशहूर टीमों का ऐलान हुआ है और आईपीएल के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो रोनाल्डो से भी ज्यादा मशहूर हैं.
धोनी, कोहली और संजू सबसे ऊपर
डेपोर्टेज और फियानांजास की रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स अप्रैल महीने की सबसे मशहूर टीम है. टीम के कुल 9.7 मिलियन इंट्रैक्शन्स हैं. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नंबर आता है. लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाले नाम संजू सैमसन का है. संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स तीसरी सबसे मशहूर टीम है. संजू सैमसन की टीम को कुल 3.55 मिलियन इंट्रैक्शन्स मिले हैं. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के कुल 2.31 मिलियन ट्विटर इम्प्रेशन्स हैं.
प्लेऑफ्स की जंग जारी
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. टीम के कुल 15 पॉइंट्स हैं. ऐसे में टीम प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल है. इसके अलावा राजस्थान पर 112 रन की जीत के बाद बैंगलोर की टीम भी लय में है. लेकिन प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए टीम को अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले जीतने होंगे. मुंबई इंडियंस को भी अगर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को अपना फाइनल गेम जीतना होगा.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बात करें तो रोनाल्डो अल नासर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक उन्होंने कुल 12 गोल दागे हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि रोनाल्डो खुश नहीं हैं और वो जल्द ही यूरोप में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Kl Rahul: जानबूझ खराब प्रदर्शन करता तो...ट्रोल करने वालों को राहुल का करारा जवाब, कहा- धोनी-कोहली से सीखी ये खास चीज
पोंटिंग के बदले इस लेजेंड को बनाओ दिल्ली कैपिटल्स का कोच, दिग्गज भारतीय गेंदबाज बोला- 'उन्हें लोकल टैलेंट की पहचान है'