शुभमन गिल (Shubman Gill) के धमाकेदार शतक से गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के टॉप-2 में जगह बना ली है. यानि गुजरात को अब आईपीएल 2023 के फाइनल में जाने के लिए एक नहीं बल्कि दो मैच मिलेंगे. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 101 रनों की शतकीय पारी को शुभमन गिल ने काफी ख़ास बताया. इस दौरान गिल ने अपने बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा की गेंद पर एक छक्का भी जड़ा. जिसे उन्होंने काफी ख़ास बताया.
हैदराबाद के खिलाफ ही किया था डेब्यू
हैदराबाद के खिलाफ ही शुभमन गिल ने 2018 में आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. अब इसी टीम के खिलाफ गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ डाला है. गिल ने अपनी शतकीय पारी के बारे में कहा, "मैने हैदराबाद के खिलाफ ही आईपीएल में डेब्यू किया था. अब इसी टीम के खिलाफ पहला शतक जड़कर. ऐसा लग रहा है मानों सबकुछ कम्प्लीट हो गया है. उम्मीद करता हूं कि आगे और भी शतक लगा सकूंगा."
ये छक्का है ख़ास
शुभमन गिल के बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा इन दिनों हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. उनकी गेंद पर गिल ने एक जोरदार छक्का जड़ा था. जिसके बारे में गिल ने आगे कहा, "शतकीय पारी के दौरान सबसे संतुष्ट करने वाली चीज ये रही कि मैंने अपने बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा के खिलाफ छक्का जड़ा. वो पल मेरे लिए सबसे ख़ास रहा."
ये भी पढ़ें :-
चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही नेट बॉलर ने डुबोया, कोच बोले- आज तक है उसे नहीं ले पाने का मलाल, मोटी रकम देने को थे तै
रोहित-कोहली को केवल वनडे और टेस्ट खिलाओ, T20 की टीम इंडिया में इन नौजवानों को दो मौका: रवि शास्त्री