गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के ओपनिंग बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) और उनकी बहन शहनील गिल को सोशल मीडिया पर फैंस गाली और भद्दे कमेंट कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शुभमन गिल ने रविवार को शतक ठोक तहलका मचा दिया और बैंगलोर के जबड़े से जीत छीन ली. बैंगलोर की तरफ से पहले विराट ने शतक जमाया और फिर बाद में गिल ने भी शतक ठोक विराट की बेहतरीन पारी पर पानी फेर दिया. इस तरह बैंगलोर की टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गई.
इंस्टा पोस्ट पर किए भद्दे कमेंट्स
बता दें कि शुभमन गिल की बहन शहनील ने जैसे ही इंस्टा पोस्ट किया, फैंस ने रिएक्शन देना शुरू करदिया. कई फैंस ने शुभमन और उनकी बहन को लेकर बेहद घटिया कमेंट्स किए. वहीं शुभमन गिल के फोटो पर भी फैंस ने काफी गंदे कमेंट्स किए और गालियां दी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस का सपना तो टूटा ही लेकिन टीम के टूर्नामेंट से बाहर होते ही सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने गिल और उनकी बहन को टारगेट करना शुरू कर दिया. गिल और उनकी बहन का कमेंट सेक्शन पूरी तरह गालियों से भर गया.
मैच की बात करें तो आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने लगातार दूसरा शतक ठोका जबकि शुभमन गिल ने भी दूसरा शतक पूरा किया. दोनों टीमों के बीच ये अहम मुकाबला था जहां अंत में पंड्या एंड कंपनी ने ही बाजी मारी. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 52 गेंद पर नाबाद 104 रन ठोके. गिल ने मैच के बाद कहा कि, मैं अच्छी फॉर्म में हूं. सबकुछ स्टार्ट पर निर्भर करता है जिसके बाद आप इसे बड़ी पारी में तब्दील कर सकते हैं. मैं 40 और 50 तो बना ही रहा था लेकिन आखिरकार मेरे बल्ले से बड़ा स्कोर निकला. बता दें कि अब गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ क्वालीफायर 1 में हिस्सा लेना है.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए. विराट कोहली ने 61 गेंद पर नाबाद 101 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवरों में ही 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. गिल ने 52 गेंद पर नाबाद 104 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:
SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- डेल स्टेन से सीखने के बावजूद...
IPL 2023 ने तोड़ डाला एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड, गिल के बल्ले से निकला टूर्नामेंट का 1063वां छक्का