इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब सिर्फ 3 मुकाबले और खेले जाने हैं जिसके बाद फाइनल में भिड़ने वाली दो टीमों के नाम सामने आ जाएंगे. प्लेऑफ्स की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है जिसमें गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने जगह बना लिया है. ये आईपीएल सीजन बेहद खास था क्योंकि 3 साल बाद टीमें अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेल रही थीं. वहीं ये सीजन इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस सीजन ने छक्के के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये रिकॉर्ड लीग स्टेज के आखिरी दिन लगे जहां हैदराबाद और मुंबई के बीच पहला मुकाबला खेला गया और अंतिम मुकाबला गुजरात और बैंगलोर के बीच हुआ.
आईपीएल के 70वें मैच में शुभमन गिल ने टूर्नामेंट का 1063वां छक्का लगाया. इस तरह साल 2022 सीजन में लगे 1062 छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया. आईपीएल 2009 सीजन जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था उसमें 59 मैचों में कुल 506 छक्के लगे. इस दौरान पर मैच छक्कों का औसत 8.58 का था.
फाफ डुप्लेसी छक्के लगाने के मामले में फिलहाल इस सीजन में सबसे आगे हैं. इस बल्लेबाज ने अब तक 14 मैचों में कुल 36 छक्के लगा दिए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इन टीमों ने 125 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Records: छक्के, शतक और रन… लीग स्टेज के 52वें दिन जमकर टूटे रिकॉर्ड्स, कोहली से लेकर शुभमन और मुंबई ने उड़ाई मौज
IPL 2023 Playoffs: 4 टीमें, 3 मुकाबले और दो स्टेडियम, किस टीम की कब और कहां टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल