IPL 2023 Records: छक्के, शतक और रन… लीग स्टेज के 52वें दिन जमकर टूटे रिकॉर्ड्स, कोहली से लेकर शुभमन और मुंबई ने उड़ाई मौज

IPL 2023 Records: छक्के, शतक और रन… लीग स्टेज के 52वें दिन जमकर टूटे रिकॉर्ड्स, कोहली से लेकर शुभमन और मुंबई ने उड़ाई मौज

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. जहां प्लेऑफ्स की पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है. यानी की वो 4 टीमें सामने आ चुकी हैं जो प्लेऑफ्स में एक दूसरे से टक्कर लेंगी. इसमें गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है. लीग स्टेज के आखिरी दिन दो मुकाबले खेले गए. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को हरा दिया जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात की टीम जीत गई और बैंगलोर की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो गई. हालांकि बैंगलोर की हार से मुंबई को फायदा पहुंचा और टीम सीधे प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई हो गई. ऐसे में लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे.

 

6- मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल में कुल 6 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया. ये आईपीएल इतिहास में किसी टीम के जरिए सबसे ज्यादा बार है. इससे पहले चेन्नई के नाम ये रिकॉर्ड था जिसने 5 बार ये कमाल किया था.

 

5- मुंबई ने सफलतापूर्वक 200 प्लस के स्कोर का पीछा कर लिया. टीम ने इस सीजन में ही 4 बार ऐसा किया है. अब तक पंजाब की टीम ने ही 5 बार 200 प्लस का स्कोर पीछा करते हुए जीत हासिल की है जो किसी टीम के जरिए सबसे ज्यादा है.

 

5- वानखेड़े के मैदान पर लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर. ये टीम पहली टीम बन गई है जिसने टी20 टूर्नामेंट में एक ही वेन्यू पर 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है. इससे पहले साल 2016 में आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी के मैदान पर ये कमाल किया था.

 

3- लगातार मैच जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजों ने शतक उड़ाए हैं. इसमें शुभमन गिल (गुजरात), विराट कोहली (आरसीबी) और कैमरन ग्रीन ( मुंबई इंडियंस) का नाम शामिल है.

 

9- इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगे हैं. इससे पहले साल 2022 में कुल 8 शतक लगे थे.

 

5-2- घर पर मुंबई की टीम का जीत हार रिकॉर्ड. इस सीजन में किसी टीम के जरिए घर पर सबसे ज्यादा जीत. गुजरात और चेन्नई ने 4 मुकाबले जीते हैं.

 

5022- मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में रोहित शर्मा के रन. वो दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिंगल फ्रेंचाइज के लिए आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. पहले नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली हैं. रोहित उन 7 खिलाड़ियों में भी शामिल हैं जिन्होंने टी20 में 11000 से ज्यादा रन बना लिए हैं.

 

47- सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अब तक आईपीएल में कुल 10 बल्लेबाजों ने शतक ठोका है. ऐसे में कैमरन ग्रीन इसमें पहले पायदान पर हैं जिन्होंने सबसे तेज शतक ठोका है. इससे पहले शेन वॉटसन ने साल 2018 फाइनल में चेन्नई के लिए 51 गेंद पर शतक पूरा किया था.

 

128- रोहित और ग्रीन के बीच दूसरे विकेट लिए साझेदारी. 5 सालों में आरसीबी के खिलाफ मुंबई की ये पहली शतकीय साझेदारी है जिसमें रोहित का नाम शामिल है. इससे पहले एविन लुईस ने साल 2018 में 108 रन की साझेदारी की थी.

 

16- डेथ ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद का रन प्रतिशत. ये 118 आईपीएल पारियों में सबसे कम है और वो भी उस वक्त जब टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 200 प्लस से ज्यादा का स्कोर बनाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान के नाम था जो 16. 26 प्रतिशत का था. इस दौरान टीम ने 203 रन ठोके थे लेकिन आखिरी 4 ओवरों में टीम ने 33 रन ही बनाए थे.

 

7- विराट कोहली ने क्रिस गेल के आईपीएल में 6 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अब विराट के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक हो चुके हैं.

 

2 आईपीएल मैच जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शतक बनाया. हेनरी क्लासेन ने पहले और विराट ने बाद में.  ये मुकाबला हैदराबाद और आरसीबी के बीच था. वहीं गुजरात और आरसीबी में विराट ने पहले शतक जमाया और गिल ने बाद में.

 

4 खिलाड़ी जो अब तक बैक टू बैक शतक लगा चुके हैं. धवन ने साल 2020 में और बटलर ने साल 2022 में किया था. इसके बाद अब विराट और गिल का नाम आ गया है.

 

198 रन सर्वोच्च रन चेज का टारगेट है जो गुजरात की टीम ने आरसीबी के खिलाफ किया.

 

8- विराट कोहली के कुल टी20 शतक. संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. पहले पर क्रिस गेल 22 शतक और दूसरे पर बाबर आजम के 9 शतक.

 

104*- गुजरात के लिए गिल का सबसे बड़ा स्कोर. इससे पहले उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 101 रन बनाए थे.

 

939 रन- कोहली और फाफ डुप्लेसी ने मिलकर इस सीजन में इतने रन ठोके हैं. ये संयुक्त रिकॉर्ड है और दोनों ने कोहली और डिविलियर्स के 939 रन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

 

4- टी20 क्रिकेट में अब गिल के कुल 4 शतक हो चुके हैं. उन्होंने नवंबर 2022 के बाद ये कमाल किया है. गिल के अलावा ग्लेन फिलिप्स वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने 24 साल की उम्र में अब तक टी20 में इतने शतक लगाए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: शुभमन गिल ने लगाया विजयी छक्का तो झूम उठे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, इशान किशन ने तो...होटल का VIDEO वायरल

IPL 2023: शुभमन गिल की शतकीय पारी और RCB पर जीत के बाद पंड्या का बड़ा बयान, कहा- एक गेंदबाज के रूप में वो...