IPL 2023: शुभमन गिल ने लगाया विजयी छक्का तो झूम उठे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, इशान किशन ने तो...होटल का VIDEO वायरल

IPL 2023: शुभमन गिल ने लगाया विजयी छक्का तो झूम उठे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, इशान किशन ने तो...होटल का VIDEO वायरल

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम प्लेऑफ्स में एंट्री करने वाली चौथी टीम बन चुकी है. गुजरात टाइटंस की बदौलत मुंबई की टीम प्लेऑफ्स में पहुंचने में कामयाब रही. रविवार को मुंबई इंडियंस का भी मुकाबला था और टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 16 पॉइंट हासिल कर लिए थे. टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. लेकिन इसके बावजूद टीम अंत में आरसीबी (RCB) और गुजरात मुकाबले पर निर्भर थी. ऐसे में गुजरात ने जैसे ही आरसीबी को 6 विकेट से हराया, मुंबई की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच गई. इस मैच पर मुंबई इंडियंस के पूरे खेमे की नजर थी और गिल के छक्का जड़ते ही पूरी टीम जश्न मनाने लगी.

 

झूम उठे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी


शुभमन गिल ने जैसे ही आरसीबी के खिलाफ विजयी छक्का लगाया मुंबई इंडियंस के कैंप में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरी टीम बड़े स्क्रीन पर होटल में मैच देख रही थी. वीडियो को मुंबई इंडियंस के बैटर विष्णु विनोद ने ने शेयर किया है जिसमें हर खिलाड़ी एक दूसरे से गले मिल रहा है. वहीं मुंबई के ओपनर बैटर इशान किशन ने साथी खिलाड़ी को गोदी में उठा लिया. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

 

आरसीबी और गुजरात मुकाबले की बात करें तो कोहली के लगातार दूसरे शतक ने आरसीबी की लाज बचा ली. टीम का स्कोर एक समय 133 पर 5 विकेट था. लेकिन विराट की कमाल की बल्लेबाजी ने इसे 197 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए और गिल ने शतक ठोक गुजरात को 6 विकेट से जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: शुभमन गिल की शतकीय पारी और RCB पर जीत के बाद पंड्या का बड़ा बयान, कहा- एक गेंदबाज के रूप में वो...

IPL 2023: निराश विराट कोहली ने गुस्से में फेंकी बोतल, गिल के शतक के बाद पूर्व कप्तान का रिएक्शन वायरल, VIDEO