IPL 2023 Playoffs: 4 टीमें, 3 मुकाबले और दो स्टेडियम, किस टीम की कब और कहां टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल

IPL 2023 Playoffs: 4 टीमें, 3 मुकाबले और दो स्टेडियम, किस टीम की कब और कहां टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल

2 महीने तक चले धांसू एक्शन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. मंगलवार से प्लेऑफ्स की शुरुआत होने जा रही है. नॉकआउट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब 4 टीमों की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है. यानी की इन 4 टीमों के बीच ही प्लेऑफ्स के मुकाबले खेले जाएंगे. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम पहले पायदान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट रन रेट में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर दूसरा पायदान हासिल कर लिया है.

 

इसके अलावा चौथे पायदान की लड़ाई में मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली क्योंकि गुजरात टाइटंस ने अपने मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. इस तरह चौथी टीम मुंबई है.

 

कब- किससे होगी टक्कर (प्लेऑफ्स)


पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ चेन्नई में होगा. ऐसे में जो टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. जबकि ठीक इसी मैदान पर लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जाएगा.  ऐसे में जो टीम जीतेगी वो सीधे क्वालीफायर 1 में हारी हुई टीम से भिड़ेगी जो दूसरा क्वालीफायर होगा. वहीं क्वालीफायर 2 की विजेता टीम और क्वालीफार 1 के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा.

 

आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स शेड्यूल

 

क्वालीफायर 1- गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स- मंगलवार 23 मई- एम चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
एलिमिनेटर- लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस- बुधवार (24 मई)- एम चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई
क्वालीफायर 2- क्वालीफायर 1 की हारी टीम vs एलिमिनेटर में जीत दर्ज करने वाली टीम- शुक्रवार, 26 मई, अहमदाबाद
फाइनल- क्वालीफायर 1 विजेता- क्वालीफायर 2 विजेता- 28 मई- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: निराश विराट कोहली ने गुस्से में फेंकी बोतल, गिल के शतक के बाद पूर्व कप्तान का रिएक्शन वायरल, VIDEO

IPL 2023: शुभमन गिल ने लगाया विजयी छक्का तो झूम उठे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी, इशान किशन ने तो...होटल का VIDEO वायरल