Sourav Ganguly : दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली की बढ़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला?

Sourav Ganguly : दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली की बढ़ी सुरक्षा, जानें क्या है मामला?

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 का जारी सीजन जहां कुछ ख़ास नहीं रहा है. वहीं दिल्ली की टीम के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट सौरव गांगुली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोलकाता से आने वाले सौरव गांगुली की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने इजाफा कर दिया है. गांगुली को पहले सरकार की तरफ से 'Y' ग्रेड सुरक्षा दी जाती थी. जबकि अब उनकी सुरक्षा को अपग्रेड किया गया और 'Z' ग्रेड सुरक्षा दी जाएगी.

गांगुली को मिली ‘Z’ ग्रेड सुरक्षा


दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से सौरव गांगुली को मिलने वाली 'Y' ग्रेड सुरक्षा की समयसीमा 16 मई को समाप्त हो गई थी. इसके बाद सरकार ने अब उनकी सुरक्षा में इजाफा करते हुए उसे 'Z' ग्रेड कर दिया है. जिसके चलते गांगुली के इर्द गिर्द जहां पहले सुरक्षा कर्मियों की संख्या तीन थी. वह अब बढ़ कर 8 से 10 हो जाएगी.

धर्मशाला में हैं गांगुली 


हालांकि गांगुली इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल 2023 सीजन में व्यस्त हैं. 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन का अंतिम मैच दिल्ली में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद गांगुली अपने शहर कोलकाता रवाना हो जाएंगे. जहां पर उन्हें ये सुरक्षा प्रदान की जाएगी. फिलहाल दिल्ली की टीम के साथ गांगुली इस समय धर्मशाल में मौजूद हैं. जहां पर उनकी टीम 17 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, Playoff : लखनऊ से हार के बाद अब कैसे मुंबई तय करेगी प्लेऑफ का सफर, जानें सभी समीकरण

Deepak Hooda : 8 लाख रुपये का एक रन बना रहे हैं दीपक हुड्डा, लखनऊ के लिए बने बोझ, टीम ने फिर भी जताया भरोसा