IPL 2023 से पहले डेविड मिलर से क्यों नाराज हुई हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस

IPL 2023 से पहले डेविड मिलर से क्यों नाराज हुई हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस

आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) के शुरुआती मैच नहीं खेलने के चलते नाराज है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को नेदरलैंड्स के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. इस वजह से प्रोटीयाज टीम के खिलाड़ी देरी से आईपीएल 2023 के लिए जुड़ेंगे. जब यह जानकारी गुजरात फ्रेंजाइज को मिली तो वह काफी नाराज हो गई. डेविड मिलर ने ही यह जानकारी दी है. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले से पहले यह बताया. साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स के बीच दो वनडे होने हैं जो 31 मार्च व 2 अप्रैल को खेले जाएंगे. आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च को होगी और पहले मुकाबले में गुजरात व चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला है.

मिलर ने 20 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'वे काफी नाराज थे. अहमदाबाद में खेलना बड़ी बात होती है. यह मामला इसलिए बड़ा हो गया क्योंकि चेन्नई से पहला मैच है. इसमें शामिल नहीं हो पाने से मैं निराश हूं लेकिन साउथ अफ्रीका की जर्सी पहनना हमेशा से मेरे लिए सम्मान की बात रही है. नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच में हमें जीत भी चाहिए होगी इसलिए मुझे लगता है कि मजबूत टीम होने से फायदा रहेगा. मैं एक मैच नहीं खेल पाऊंगा तो मैं निराशा महसूस करूं या नहीं उससे फर्क नहीं पड़ता.'

साउथ अफ्रीका को इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के सीधे जगह बनाने के लिए नेदरलैंड्स के खिलाफ दोनों वनडे जीतने होंगे. वहीं मिलर को गुजरात ने आईपीएल 2022 से पहले तीन करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उन्हें इस सीजन के लिए भी रिटेन किया गया है.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: इशान किशन नहीं बल्कि MI का 23 साल का ये ऑलराउंडर टूर्नामेंट में करेगा कप्तान रोहित से भी ज्यादा कमाई

INDvsPAK: शाहिद अफरीदी ने भारतीय प्रधानमंत्री से रिक्वेस्ट कर क्यों कहा- मोदी साहब प्लीज क्रिकेट होने दें

IPL 2023: किस टीम के पास कितना दम और खिताब के मामले में कौन सबसे आगे, जानिए IPL के सभी 15 सीजन के चैंपियन