SRH vs LSG, Toss Update : लखनऊ की पहले गेंदबाजी, हैदराबाद में डेब्यू करेगा नया खिलाड़ी, जानें दोनों टीमों की Playing XI

SRH vs LSG, Toss Update : लखनऊ की पहले गेंदबाजी, हैदराबाद में डेब्यू करेगा नया खिलाड़ी, जानें दोनों टीमों की Playing XI

आईपीएल के जारी 2023 सीजन में 58वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला जाना है. जिसमें हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. हैदराबाद ने बल्लेबाजी ऑलराउंडर सनवीर सिंह को टीम में शामिल किया है. जो आईपीएल का डेब्यू मैच खेलेंगे. वहीं लखनऊ की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं, दीपक हुड्डा और मोहसिन खान की जगह युधवीर सिंह और प्रेरक मांकड़ को शामिल किया गया है. 

 

हैदराबाद के लिए जीत है जरूरी 


आईपीएल के नजदीक आते प्लेऑफ को देखते हुए दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति जारी है. हैदराबाद की अलगर प्लेऑफ में जाना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं लखनऊ की टीम अगर जीत दर्ज करती है तो प्लेऑफ की तरफ मजबूत कदम बढ़ा देगी. हैदराबाद की टीम जहां अभी तक 10 मैचों में चार मैच ही जीत सकी है. वहीं लखनऊ की टीम 11 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक लेकर अंकतालिका में 5वें स्थान पर काबिज है.

 

लखनऊ का पलड़ा भारी


हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल इतिहास में अभी तक दो मैच ही खेले गए हैं. इन दोनों मैचों में लखनऊ की टीम ने जीत दर्ज की है. जिसके चलते हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में भी लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

लखनऊ की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मायर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, अवेश खान.

 

LSG इम्पैक्ट प्लेयर :- स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, अर्पित गुलेरिया.

 

हैदराबाद की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी.

 

SRH इम्पैक्ट प्लेयर :- विवरांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नितीश कुमार रेड्डी, मार्को यानसेन

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला