SRH vs RCB: 4 साल बाद गरज उठा किंग कोहली का बल्ला, तूफानी शतक ठोक बैंगलोर को दिलाई जीत, डुप्लेसी भी छाए, हैदराबाद की हार

SRH vs RCB: 4 साल बाद गरज उठा किंग कोहली का बल्ला, तूफानी शतक ठोक बैंगलोर को दिलाई जीत, डुप्लेसी भी छाए, हैदराबाद की हार

सनराइजर्स हैदराबाद को तो इस मैच में जीत -हार से कोई नुकसान नहीं होना था लेकिन बैंगलोर के लिए एक हार टूर्नामेंट का रुख बदल देती. और इसी बात को ध्यान में रखकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए RCB की ओपनिंग जोड़ी उतरी थी. विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने वो कर दिखाया जो अब तक टूर्नामेंट में नहीं देखने को मिला था. हैदराबाद के खिलाफ इस जोड़ी ने ऐसा बवंडर मचाया कि टीम ने अंत में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस जीत की सबसे खास बात ये रही कि, विराट कोहली ने 4 साल के लंबे गैप के बाद शतक लगाया. विराट कोहली ने साल 2016 में आखिरी बार 50 गेंद पर 113 रन ठोके और साल 2023 में विराट ने 62 गेंद पर शतक ठोक दिया. विराट कोहली ने आईपीएल करियर का छठा शतक ठोका और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. अंत में 11 गेंद पर 10 रन चाहिए थे लेकिन डुप्लेसी भी इसके बाद 46 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि अंत में ग्लेन मैक्सवेल और माइकल ब्रेसवेल ने टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी. विराट और डुप्लेसी के बीच ओपनिंग साझेदारी इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है.


डुप्लेसी-कोहली की ऐसी आग नहीं देखी


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 187 रन का लक्ष्य था जो बेहद बड़ा था. आरसीबी के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए थे और ये बात डुप्लेसी और विराट की जोड़ी भी जानती थी. विराट और डुप्लेसी ने टीम को अब तक अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन दोनों के बल्ले से कोई मैच विनिंग पारी नहीं निकली थी. लेकिन करो या मरो वाला मैच और आखिरकार विराट- डुप्लेसी का बल्ला एक साथ बोला, और ऐसा बोला कि देखने वाले देखते रह गए.

 

दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही अटैकिंग खेल जारी रखा. और पांचवे ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 तक पहुंचा दिया. इसके बाद भी विराट और डुप्लेसी कमाल की बल्लेबाजी करते गए. लेकिन हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को तंग नहीं कर पाया. नो गेंद पर डुप्लेसी आउट भी हुए लेकिन अंपायर ने फैसला बैंगलोर के पक्ष में दिया. इस तरह डुप्लेसी को जीवनदान मिला. डुप्लेसी ने इस दौरान 34 गेंद पर अपना अर्धशतक भी पूरा किया. और इसके बाद विराट ने भी 35 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए. लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदला और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया. विराट ने बेहद तेजी से रन बनाए और लगातार चौके- छक्के जड़ नर्वस 90 में पहुंच गए. टीम को अंत में 18 गेंद पर 23 रन बनाने थे. विराट ने 92 और डुप्लेसी ने 67 रन बना लिए थे. इसके बाद वो देखने को मिला जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. विराट कोहली ने हैदराबाद फैंस के सामने 4 साल बाद शतक ठोक नया इतिहास बना दिया. इस बल्लेबाज ने 62 गेंद पर 100 रन ठोके और पवेलियन लौट गए. अंत में टीम को जीत के लिए 12 गेंद पर 15 रन बनाने थे और क्रीज पर डुप्लेसी का साथ देने अब मैक्सवेल आए. लेकिन तभी डुप्लेसी भी चलते बने. उन्होंने 46 गेंद पर 71 रन ठोके और टीम को जीत की ओर ढकेल दिया. अंत में मैक्सवेल और ब्रेसवेल ने मिलकर आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिला टीम की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया.


क्लासेन के शतक पर फिरा पानी


हेनरी क्लासेन के तेजतर्रार शतक से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे. क्लासेन ने 51 गेंद में छह छक्कों और आठ चौकों से 104 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान एडेन मार्करम (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हैरी ब्रूक (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी भी की.

 

क्लासेन का क्लास


सनराइजर्स की पारी में क्लासेन के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि उन्होंने जहां 51 गेंद में 104 रन बनाए तो वहीं टीम के बाकी बल्लेबाज 69 गेंद में 82 रन ही जोड़ पाए. आरसीबी की ओर से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन पर एक विकेट हासिल किया. कर्ण शर्मा ने तीन ओवर में 45 रन लुटाए.

 

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ब्रेसवेल ने पांचवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (11) और राहुल त्रिपाठी (15) को पवेलियन भेज दिया. अभिषेक ने ब्रेसवेल की ढीली गेंद पर कवर पॉइंट पर महिपाल लोमरोर को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद त्रिपाठी शॉर्ट फाइन लेग पर हर्षल पटेल के हाथों लपके गए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 28 रन हो गया.

 

अच्छी फॉर्म में चल रहे क्लासेन ने शाहबाज अहमद का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जिससे टीम ने पावरप्ले में दो विकेट पर 49 रन बनाए. क्लासेन ने तीखे तेवर जारी रखे. उन्होंने ब्रेसवेल और हर्षल पटेल पर चौका जड़ने के बाद कर्ण शर्मा का स्वागत छक्के के साथ किया. उन्होंने कर्ण के अगले ओवर में छक्के और एक रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

 

सनराइजर्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ लेकिन शाहबाज ने अगले ओवर में मार्करम (18) को बोल्ड कर दिया. क्लासेन ने 15वें ओवर में कर्ण को निशाना बनाते हुए दो छक्के और एक चौके से 21 रन बटोरे जबकि 17वें ओवर में शाहबाज पर लगातार दो छक्कों से 19 रन जुटाए. ब्रूक ने भी शाहबाज के इस ओवर में चौका मारा. क्लासेन ने अगले ओवर में हर्षल पर छक्के के साथ 49 गेंद में शतक पूरा किया. हर्षल ने हालांकि इसी ओवर में यॉर्कर पर क्लासेन को बोल्ड किया. अंतिम ओवर में सिराज ने सिर्फ चार रन देकर ग्लेन फिलिप्स (05) को पवेलियन भेजा.

 

ये भी पढ़ें:

विराट कोहली और 18 नंबर जर्सी का क्या है खास कनेक्शन, पूर्व कप्तान ने कहा, टीम इंडिया और मेरे पिता...

SRH vs RCB: क्लासेन ने ठोका IPL 2023 का 7वां विस्फोटक शतक, बैंगलोर की धड़कनें बढ़ाई