SRH vs RR: भुवनेश्वर कुमार ने जीता टॉस, पंजाब का पूर्व कप्तान करेगा हैदराबाद के लिए डेब्यू

SRH vs RR: भुवनेश्वर कुमार ने जीता टॉस, पंजाब का पूर्व कप्तान करेगा हैदराबाद के लिए डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बेहतर करना चाहेगी. टीम पिछले साल 8वें पायदान पर रही थी जहां उसके कुल 12 पॉइंट्स थे. टीम को 8 हार और 6 जीत मिली थी.

 

 

टॉस जीतने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये एक अच्छी बैटिंग विकेट लग रही है. हम चेस के दौरान इसका फायदा उठाना चाहते हैं. मैं टीम के लिए अच्छा करने की कोशिश करूंगा. फारूकी, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और ग्लेन फिलिप्स हमारे 4 विदेशी खिलाड़ी हैं.

 

वहीं संजू सैमसन ने कहा कि, नए नियम के साथ नए सीजन की शुरुआत हो रही है. हमें विरोधी टीम का सम्मान करना होगा और अपनी मजबूती पर खेलना होगा. ये जर्सी पहनकर अच्छा लगता है. जयपुर में खेलने के लिए उत्साहित हैं. मेरे और संगकारा के बीच अच्छा रिश्ता है. हमारी टीम में बटलर, होल्डर, बोल्ट और हेटमायर 4 विदेशी खिलाड़ी हैं.

 

 

 

वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो राजस्थान पिछले साल दूसरे पायदान पर थी. टीम के 14 मैचों में कुल 18 पॉइंट्स थे. टीम को 9 जीत और 5 हार मिली थी. फाइनल में राजस्थान को गुजरात ने 7 विकेट से हराया था.

 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बिना अपने कप्तान यानी की एडेन मार्करम के बिना खेलेगी. मार्करम फिलहाल साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में अगले मुकाबले में वो कप्तानी कर सकते हैं. उनकी जगह इस मैच में भुवनेश्वर कुमार कप्तानी करेंगे.

 

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के हेड डू हेड आंकड़े देखें जाएं तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. आईपीएल में अब तक हैदराबाद और राजस्थान के बीच कुल 16 मैच खेले गए हैं. इन 16 मुकाबले में सनराइजर्स ने 8 और राजस्थान ने भी 8 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच कोई भी आईपीएल मैच टाई नहीं रहा है.

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 


सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी

 

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

 

 

राजस्थान रॉयल्स सब्स्टिट्यूट: संदीप शर्मा, डोनावन फेरेरा, ध्रुव जुरेल, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन

 

सनराइजर्स हैदराबाद सब्स्टिट्यूट: अब्दुल समद, मयंक डागर, उपेंद्रा यादव, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: अर्शदीप ने मनाया शाहीन अफरीदी की तरह जश्न, ट्विटर पर छिड़ गई भारत- पाकिस्तान की जंग

Salim Durani: वो अफगान क्रिकेटर जो भारत के लिए खेला, लगाता ऑन डिमांड छक्के, परवीन बॉबी का बना हीरो, जानिए सलीम दुर्रानी के अनजाने किस्से