अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को आईपीएल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान करार देते हुए कहा कि उनके जैसा कप्तान ना कभी हुआ और ना ही भविष्य में होगा. धोनी ने 12 अप्रैल को चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उतर कर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान के रूप में 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया. यह 41 साल का पूर्व भारतीय कप्तान यह उपलब्धि हासिल करने वाला आईपीएल के इतिहास में पहला खिलाड़ी है. हालांकि उनकी टीम यह मैच तीन रन से हार गई थी.
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स जानता है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना होता है. यह केवल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से ही संभव हो पाया है. 200 मैचों में कप्तानी करना बेहद मुश्किल है. इतने अधिक मैचों में कप्तानी करना बोझ है और इससे उनका प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है. लेकिन माही अलग तरह का है. वह अलग तरह का कप्तान है. उनके जैसा कप्तान ना कभी हुआ और ना ही भविष्य में होगा.’
2008 से चेन्नई के साथ हैं धोनी
धोनी आईपीएल के शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस बीच इस आईपीएल टीम को उसके अधिकारियों के गैरकानूनी कामों में लिप्त पाए जाने के कारण दो साल (2016-17) के लिए निलंबित किया गया था और तब 2016 में उन्होंने 14 मैचों में पुणे सुपरजाइंट्स की अगुवाई की थी. इस तरह से वह आईपीएल में अब तक 214 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई के कप्तान के रूप में अब तक उनका रिकॉर्ड 120 जीत और 79 हार है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
गावस्कर ने कोहली को भी सराहा
गावस्कर ने इसके साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी प्रशंसा की जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को इस सत्र में अच्छी शुरुआत दी है. उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली आरसीबी को पारी के शुरू में आक्रामक शुरुआत दे रहे हैं. आरसीबी की शानदार शुरुआत के लिए बहुत अधिक श्रेय उन्हें जाता है जिससे टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है. यह आरसीबी के लिए अच्छा संकेत है.’
ये भी पढ़ें
IPL 2023 के 17 दिन में 26 खिलाड़ियों का डेब्यू, मुंबई में सबसे ज्यादा नए चेहरों को मौका, जानिए बाकी टीमों का हाल
IPL 2023: क्या RCB के खिलाफ नहीं खेलेंगे धोनी? घुटने के दर्द से हैं परेशान, बस में चढ़ने का VIDEO आया सामने
CSK IPL 2023: 'चेन्नई में कोई खिलाड़ी बड़ा-छोटा नहीं, खराब खेलने पर भी कोई दबाव नहीं', रवींद्र जडेजा ने बताया कैसे खास है CSK