IPL 2023: हार के बाद धोनी की शरण में सनराइजर्स हैदराबाद, मयंक, उमरान समेत 11 खिलाड़ियों ने लिए टिप्स

IPL 2023: हार के बाद धोनी की शरण में सनराइजर्स हैदराबाद, मयंक, उमरान समेत 11 खिलाड़ियों ने लिए टिप्स

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) 21 अप्रैल को मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के युवा खिलाड़ियों से बात करते देखे गए. चेन्नई की सात विकेट से जीत के बाद धोनी हैदराबाद के पांच से सात खिलाड़ियों से घिरे हुए नज़र आए. इनमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक, आकाश त्यागी जैसे नाम शामिल रहे. इनसे उन्होंने काफी देर तक बात की. हैदराबाद के असिस्टेंट कोच हेमांग बदानी भी उनके पास खड़े थे. आईपीएल के आधिकारिक टि्वटर हैंडल ने खिलाड़ियों की धोनी से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया. कैप्शन में लिखा, 'जब एमएस धोनी बोलते हैं तो नौजवान ध्यान से सुनते हैं.'

 

धोनी ने मैच के बाद मयंक अग्रवाल से भी बातचीत की. मयंक अभी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वे आईपीएल के इस सीजन में बड़े रन बनाने में नाकाम रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच में भी केवल दो रन उनके बल्ले से आए. उन्हें पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन रिलीज कर दिया था. इसके बाद ऑक्शन में हैदराबाद ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में लिया था. अभी तक खेले छह मैच में वे 115 रन बना पाए हैं. 48 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. वे ओपनिंग के साथ ही मिडिल ऑर्डर में भी खेल चुके हैं मगर रन नहीं आ रहे.

 

 

सूर्या ने भी की थी धोनी से बात


आईपीएल के दौरान लगातार देखा जाता रहा है कि जब भी चेन्नई का मैच होता है तो विरोधी टीमों के खिलाड़ी अक्सर धोनी से बात करते हुए नज़र आते हैं. इनमें से अधिकतर युवा चेहरे होते हैं. इस सीजन में मुंबई  इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी धोनी से बात करते दिखे थे. बाद में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 रन की जबरदस्त पारी खेली थी.

 

हैदराबाद को हराकर क्या बोले धोनी


धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है. उन्होंने कहा, ‘बहुत कुछ कहा जा चुका है. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. यहां खेलना अच्छा लगता है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है. बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं. यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी. हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी.’

 

ये भी पढ़ें

PL 2023: हार के बाद धोनी की शरण में सनराइजर्स हैदराबाद, मयंक, उमरान समेत आधा दर्जन खिलाड़ियों ने लिए टिप्स

IPL 2023: गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का होगा नुकसान, ये तीन खिलाड़ी छोड़ेंगे आईपीएल

Ravindra Jadeja Angry: रवींद्र जडेजा लाइव मैच में भड़के, हैदराबाद के खिलाड़ी ने नहीं पकड़ने दिया कैच तो सुनाया, देखिए वीडियो