इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में जहां मुंबई इंडियंस की टीम सबसे निचले यानि 10वें पायदान पर रही थी. वहीं इस सीजन भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही है. मुंबई को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार मिली. जिसमें प्रमुख कारण मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाजों का असफल होना माना जा रहा है. इसमें सूर्यकुमार यादव का आउट फॉर्म होना भी प्रमुख वजह है. सूर्यकुमार यादव आईपीएल के 16वें सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में 0,0,0 यानि खाता नहीं खोल सके थे. जबकि आईपीएल के दो मैचों में 15 और एक रन की पारी से सिर्फ 16 रन बनाने के चलते बुरे दौर के बीच महेंद्र सिंह धोनी के पास जा पहुंचे. मुंबई की हार के बाद सूर्यकुमार धोनी से बात करते नजर आए. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है.
चेन्नई के खिलाफ बना सके सिर्फ एक रन
टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले सूर्यकुमार की फॉर्म अचानक से गायब हो गई है. वह लय में नहीं नजर आ रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और उनकी टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मैच की समाप्ति के बाद सूर्यकुमार फौरन महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचे और उनसे काफी सवाल जवाब किए. हालांकि सूर्यकुमार ने धोनी से क्या बात की. इसका वीडियो तो नहीं सामने आया है लेकिन दोनों की बात करते हुए तस्वीर जरूर वायरल हो रही है. जिस पर फैंस भी कमेंट करने से नहीं चूके और एक यूजर ने लिखा कि अब अगले मैच में शतक पक्का है.
मुंबई को मिली 7 विकेट से हार
वहीं मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके. जिसके चलते मुंबई की टीम 157 रन ही बना सकी और चेन्नई ने अजिंक्य रहाणे की 27 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी से मैच को 11 गेंद पहले ही 7 विकेट से अपने नाम कर डाला. अब मुंबई इंडियंस की टीम जल्द से जल्द इस सीजन में वापसी करना चाहेगी. जिसके लिए सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2023: चेन्नई के इस बल्लेबाज का अभी भी ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल की रेस में टॉप 5 में 3 भारतीय
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO