Suryakumar Yadav : 6,6,6,...103 रनों की पारी में सूर्यकुमार ने उड़ाए छह छक्के, शतक के बाद कहा - ड्रेसिंग रूम में ही...

Suryakumar Yadav : 6,6,6,...103 रनों की पारी में सूर्यकुमार ने उड़ाए छह छक्के, शतक के बाद कहा - ड्रेसिंग रूम में ही...

आईपीएल 2023 (IPL) के लीग मैच अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. लेकिन इसी दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 103 रनों की दमदार शतकीय पारी खली. जिससे मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. जबकि इसके जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 27 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में मुंबई की जीत के बाद सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी प्लान के बारे में भी बताया है.

 

17 गेंद में ही ठोक डाले 50 रन 


मुंबई की टीम को 61 रन के स्कोर पर पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने शुरू से दमदार शॉट लगाए और 32 गेंदों पर पहले अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार ने अपना गियर बदला और अगेल 50 रन महज 17 गेंदों में ठोक डाले. जिससे सूर्यकुमार ने मैदान के चारों तरफ दमदार शॉट्स लगाते हुए 49 गेंदों पर 11 चौके और 6 छक्के से 103 रनों की नाबाद पारी खेली.

 

मेरे करियर की बेस्ट टी20 इनिंग 


सूर्यकुमार यादव को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी पारी को लेकर कहा, "मैं कह सकता हूं कि ये मेरे करियर की सबसे बेस्ट टी20 इनिंग है. हमने ड्रेसिंग रूम में हुई मीटिंग के दौरान ही फैसला कर लिया था. अगर दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी आई तो भी हम 200 वाले इंटेंट के साथ ही बल्लेबाजी करेंगे. पहले बल्लेबाजी करते हुए भी हमारा यही प्लान था."

 

सूर्यकुमार ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान अदभु शॉट्स लगाए और सबका मन मोह लिया. इस पर उन्होंने आगे कहा, "7 से 8 ओवर के बाद ही काफी ओस आ गई थी. एक साइड मैदान की सामने की तरफ 75-80 मीटर है. इसलिए मैं सीधा नहीं मारना चाहता था. मैंने थर्ड मैन की तरफ और स्कूप शॉट्स लगाए. हालांकि इन सभी शॉट्स को खेलने के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ती है. मेरा माइंड सेट क्लीयर था. जिसके चलते ऐसी पारी खेल सका."

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को संभालनी चाहिए टीम इंडिया की कमान, बोर्ड अपना सकता है 16 साल पुराना फॉर्मूला