आईपीएल (IPL) 2023 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में गुजरात के लिए बल्ले से जहां शुभमन गिल ने 129 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी से मोहित शर्मा ने रोहित शर्मा की टीम को उबरने नहीं दिया. मोहित ने 2.2 ओवर यानि 14 गेंदों में पांच विकेट लेकर मुंबई को घुटने टेकने पर मजबूर कर डाला और उनकी टीम 171 रन ही बना सकी. मोहित ने अपने 5 विकेट के दौरान सूर्यकुमार यादव का भी विकेट चटकाया. यहीं से मैच पूरी तरह पलट गया और जीत के बाद मोहित ने कहा कि अगर सूर्यकुमार 6 छक्के भी मार देते तो कोई फर्क नहीं पड़ता. हम उनके खिलाफ प्लान बनाकर मैदान में उतरे थे.
15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा
मुंबई के लिए बात करें तो सूर्यकुमार यादव और कैमरन ग्रीन पावरप्ले के बाद मिडिल ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 15वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को गेंद थमाई और उनकी पहली 6 गेंदों पर ही बाजी पलट गई. 14 ओवर तक मुंबई ने 4 विकेट पर 149 रन बना डाले थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
पहली 6 गेंदों में चटकाए दो विकेट
पारी के 15वें ओवर में अपने स्पेल का पहला ओवर लेकर आने वाले मोहित शर्मा की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार ने छक्का लगाया. इसके बाद मोहित ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर डाला. जिससे सूर्यकुमार 38 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के से 61 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसी ओवर की 5वीं गेंद पर विष्णु विनोद को भी मोहित ने चलता कर डाला. यहीं से मैच मुंबई के हाथ से फिसलता नजर आया और फिर उनकी टीम मोहित के ओवर में मिलने वाले दो झटकों से उबर नहीं सकी.
मोहित ने आगे कहा, "सूर्यकुमार के आउट होने के बाद भी हालांकि मैच समाप्त नहीं हुआ था. लेकिन हां हमें थोड़ी राहत जरूर मिल गई थी. क्रिकेट का मैच जब तक आप जीत नहीं लेते हैं तब तक समाप्त नहीं होता है. यही चीज हमने पिछले मैचों में सीखी है और इसे अप्लाई भी किया है."
ये भी पढ़ें :-