आईपीएल 2023 सीजन की जब शुरुआत हुई थी. उस समय सूर्यकुमार यादव की फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी. लेकिन मुंबई के मैनेजमेंट ने अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज पर भरोसा जताया और सूर्यकुमार की फॉर्म जब लौटी तो मुंबई की टीम ने भी जीत की रफ्तार पकड़ ली है. शुरुआती चार मैचों में एक बार शून्य और एक बार एक रन पर आउट होने वाले सूर्यकुमार अब दमदार पारी खेल रहे हैं. आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार ने 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जिससे मुंबई ने 200 रनों के चेज को 21 गेंद पहले ही हासिल कर डाला. अब सूर्यकुमार की फॉर्म में वापसी के बाद भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि वह गेंदबाजों को अपने इशारों पर नचा रहे हैं.
गली क्रिकेट की आती है याद
आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 6 छक्के से 83 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी के बारे में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि मेरे हिसाब से तो सूर्यकुमार इन दिनों गेंदबाजों को अपने इशारे पर नचा रहे हैं. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो आपको गली क्रिकेट की याद आ जाती है. लगातार अभ्यास और कड़ी मेहनत से उसने अपने खेल को एक अलग स्तर दिया है.
बॉटम हैंड काफी मजबूत
गावस्कर ने आगे कहा, "बल्ला पकड़ते समय उसका बॉटम हैंड काफी मजबूत रहता है. जिसका वह बहुत ही अच्छी तरह से इस्तेमाल भी करते हैं. आरसीबी के खिलाफ उन्होंने मैदान के चारों तरफ बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जब भी आप उनके साथ बल्लेबाजी करोगे तो आपका मनोबल बढ़ जाएगा. नेहाल वढेरा की खासियत यह रही ही उन्होंने सूर्यकुमार को कॉपी नहीं किया और अपने शॉट्स लगाए. जिससे बैलेंस बना रहा और दोनों ने साझेदारी निभाई."
ये भी पढ़ें :-
दिनेश कार्तिक का कैच मुंबई इंडियंस के फील्डर ने टपकाया तो खुशी से उछल पड़ी अनुष्का शर्मा, दीपिका को लगाया गले, देखिए Video
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल जीतने वाला खिलाड़ी स्किन कैंसर से लड़ रहा जंग, धूप में खेलना बनी वजह