Suryakumar Yadav, Video : सूर्यकुमार यादव के अद्भुत सिक्स पर फिदा हो गए सचिन तेंदुलकर, कहा - ऐसा शॉट बहुत ही कम...

 Suryakumar Yadav, Video : सूर्यकुमार यादव के अद्भुत सिक्स पर फिदा हो गए सचिन तेंदुलकर, कहा - ऐसा शॉट बहुत ही कम...

टी20 क्रिकेट में एबी डिविलियर्स के बाद मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया. सूर्यकुमार ने वानखेड़े मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाते हुए 49 गेंदों पर 11 चौके और छह छक्के से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा शॉट लगाया. जिसे देख सचिन तेंदुलकर भी हैरान हो गए और उनके शॉट्स का रिएक्शन सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

 

शमी की गेंद पर लगाया अद्भुत सिक्स 

 

दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. इसी दौरान पारी के 19वें ओवर में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए. उनकी दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बल्ला तो सामने की तरफ घुमाया लेकिन गेंद थर्डमैन के ऊपर से सिक्स की तरफ गई. सूर्यकुमार ने बल्ले का फेस ओपन करके बेहतरीन छक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा और सचिन तेंदुलकर का इस पर रिएक्शन देखते ही बन रहा था. डग आउट में बैठकर सचिन भी इस तरह के शॉट की शैडो प्रैक्टिस करते हुए नजर आए.
 


ऐसा शॉट कई बल्लेबाज नहीं खेल सकते 


हालांकि मैच में मुंबई की जीत के बाद सचिन खुद को लेकिन सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने से नहीं रोक सके. सचिन ने ट्वीट करते हुए कहा कि सूर्य ने आसमान को चमका दिया. उसने अपनी पारी के दौरान कई बड़े शॉट्स लगाए. लेकिन जो सिक्स उन्होंने थर्डमैन की दिशा में खेला वह एकदम अलग रहा. जिस तरह से उन्होंने बल्ले के फेस को थर्डमैन की तरफ खोलकर छक्का लगाया. वह कमाल का शॉट था. ये बहुत ही कठिन शॉट था और वर्ल्ड क्रिकेट के कई बल्लेबाज ऐसा शॉट नहीं खेल सकते हैं.

 

 

मुंबई की दमदार जीत 


वहीं मैच की बात करें तो सूर्यकुमार ने 103 रनों की नाबाद पारी से अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. जिससे मुंबई ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और उसे 27 रनों की हार का सामना करना पड़ा. हालांकि गुजरात के लिए राशिद खान ने जहां पहले गेंद से चार विकेट चटकाए. उसके बाद 32 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौके से 79 रनों की पारी खेलकर सभी का दिल जीता. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: कौन हैं मुंबई इंडियंस के विष्णु विनोद जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख कमेंटेटर्स ने छोड़ दी अपनी कुर्सी

Mumbai Indians : गुजरात पर जीत के बाद अब मुंबई कैसे IPL 2023 के प्लेऑफ में बनाएगी जगह, जानें सभी समीकरण