सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली ने अंत में बाजी मार ली. हैदराबाद की टीम यहां 145 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और दिल्ली के गेंदबाजों ने पूरी टीम को 137 रन पर ही समेट दिया. इस तरह दिल्ली की टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. हैदराबाद में ये मुकाबला खेला गया था, ऐसे में वॉर्नर जीत के बाद बेहद खुश नजर आए क्योंकि इससे पहले ये कप्तान हैदराबाद की टीम में ही था. वॉर्नर ने ऑरेंज कैप की सूची में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन वो अभी भी तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कौन किस पायदान पर है.
ऑरेंज कैप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 2 मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में एंट्री ली और दोनों ही मुकाबलों में डुप्लेसी ने अर्धशतक जड़ा. फिलहाल वो 405 रन के साथ ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर हैं. इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 165.31 का है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉनवे दूसरे नंबर पर हैं. कॉनवे के कुल 314 रन हैं. 7 पारी में इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 143.38 का है. इसके बाद डेविड वॉर्नर का नंबर आता है. वॉर्नर के कुल 306 रन हैं.
पर्पल कैप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम ही पर्पल कैप है. सिराज ने अब तक 13 शिकार किए हैं. दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह हैं. अर्शदीप के भी कुल 13 विकेट हैं. इसके बाद चहल, राशिद खान और तुषार देशपांडे का नंबर है.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
फाफ डूप्लेसी- 7 मैच, 405 रन (ऑरेंज कैप)
डेवोन कॉनवे - 7 मैच, 314 रन
डेविड वॉर्नर - 7 मैच, 306 रन
विराट कोहली - 6 मैच, 279 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 7 मैच, 270 रन
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
मोहम्मद सिराज - 7 मैच, 13 विकेट (पर्पल कैप)
अर्शदीप सिंह - 7 मैच, 13 विकेट
युजवेंद्र चहल- 7 मैच, 12 विकेट
राशिद खान - 6 मैच 12 विकेट
तुषार देशपांडे- 7 मैच- 12 विकेट
ये भी पढ़ें:
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, CSK के बूढ़े शेर को मिली जगह, सूर्यकुमार यादव की हुई छुट्टी
15 महीने था टीम इंडिया से बाहर, डोमेस्टिक में रहा हताश- निराश, धोनी की CSK में हुआ पुनर्जन्म, अब पूर्व कप्तान खेलेगा WTC फाइनल