Virat Kohli : IPL 2023 में धीमी बल्लेबाजी पर विराट कोहली ने साइमन डुल को दिया करारा जवाब, कहा - एंकर रोल...

Virat Kohli : IPL 2023 में धीमी बल्लेबाजी पर विराट कोहली ने साइमन डुल को दिया करारा जवाब, कहा - एंकर रोल...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली (Virat Kohli, Slow Batting) पर धीमी बल्लेबाजी यानि स्लो स्ट्राइक रेट के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डुल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. कोहली ने आरसीबी के पिछले मैच में 44 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली थी. इसके बाद साइमन ने कहा था कि निजी माइलस्टोन के लिए आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. जबकि अब विराट कोहली ने इस पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि टी20 क्रिकेट में एंकर का रोल अभी भी अहम है.

 

एंकर रोल बहुत जरूरी है


कोहली ने आरसीबी के लिए पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ दमदार शुरुआत करते हुए पहली 25 गेंदों पर 42 रन ठोक डाले थे. जबकि इसके बाद पावरप्ले समाप्त हुआ और फिफ्टी तक पहुंचने के लिए कोहली ने अतिरिक्त 10 गेंद और खेल डाली. इस तरह अचानक स्ट्राइक रेट स्लो करने और पारी को आगे बढ़ाने वाले एंकर रोल को लेकर कोहली ने जियो सिनेमा से बातचीत में कहा, "टी20 क्रिकेट में एंकर रोल से मैं पूरी तरह सहमत हूं. बाहर कई लोग हैं जो अलग सोचते हैं क्योंकि वह इस तरह की स्थिति में कभी नहीं रहे. वह इस गेम को अलग तरह से देखते हैं."

 

कोहली ने आगे कहा, "जैसे ही मैच के दौरान पावरप्ले समाप्त होता है. वह सभी कहने लगते हैं कि अरे ये तो स्ट्राइक रोटेट करने लगे. जब आपने पावरप्ले में विकेट नहीं गंवाए होते हैं तो ज्यादातर ऐसा होता है कि उनका सबसे बेस्ट गेंदबाज सामने आता है. उस समय आप एक या दो ओवर सोचते हैं कि इससे कैसे पार पाना है. जिससे उस गेंदबाज के खिलाफ आखिरी के दो ओवरों में बड़े शॉट लगाए जा सके. इससे पारी आसान हो जाती है."

 

कोहली ने अब न्यूजीलैंड के साइमन डुल को शायद उनके निजी माइलस्टोन वाली बात पर जवाब दे डाला है. आरसीबी के लिए विराट कोहली और कप्तान फाफ डूप्लेसी ओपनिंग करने आते हैं. दोनों में से एक बल्लेबाज तेज खेलता है तो दूसरा उसे सपोर्ट करने के लिए एंकर रोल निभाता है. जिससे मैच में बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके. ऐसा ही नजारा आरसीबी के पिछले मैच में देखने को मिला था. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए थे. मगर लखनऊ ने रोमांचक मैच में जीत हासिल कर ली थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR New Player: कोलकाता नाइट राइडर्स में IPL 2023 के बीच शामिल हुआ गुजरात का उभरता सितारा, मिलेंगे इतने पैसे

ब्रेंडन मैक्कलम सट्टेबाजी के चक्कर में फंसे, भारतीय कंपनी के साथ रिश्तों ने मुश्किल में डाला, अब झेल रहे जांच