इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में फाफ डूप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 8 विकेट की जीत से धमाकेदार आगाज किया. मगर दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) के सामने उन्हें 81 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. इसी मैच के दौरान आरसीबी के कोच संजय बांगर ने बड़ी अपडेट देते हुए बताया कि स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं. जबकि रजत पाटीदार पहले ही बाहर हो चुके थे. अब आरसीबी ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह दो नए धुरंधर को टीम से जोड़ा है. जिसमें एक साउथ अफ्रीका के 33 साल के अनुभवी गेंदबाज वेन पार्नेल हैं. जबकि दूसरे कर्नाटक से ही घरेलू क्रिकेट में मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले विजय कुमार हैं. वह दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और उन्हें रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है.
पहले मैच में चोटिल हो गए थे रीस टॉपली
केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में बताया कि रीस टॉपली पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते समय कंधे में चोट आ गई थी. टॉपली का कंधा उतर गया और अब वह आईपीएल के जारी सीजन से बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद आरसीबी ने रीस की जगह पार्नेल और रजत पाटीदार की जगह विजय कुमार को शामिल किया है.
9 साल बाद आईपीएल में खेलेंगे पार्नेल
पार्नेल की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू टी20 क्रिकेट में वह 259 विकेट जबकि 59 विकेट टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में और आईपीएल के अभी तक खेले 26 मैचों में वह 26 विकेट सहित कुल 344 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. पार्नेल ने साल 2011 में अपना पहला आईपीएल सीजन खेला था और लगातार चार सीजन खेलते हुए साल 2014 के बाद से वह इस लीग से दूर चल रहे हैं. जिसके चलते 9 साल बाद अब वह आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. जबकि विजय कुमार कर्नाटक के लिए 14 घरेलू टी20 मैचों में 22 विकेट हासिल कर चुके हैं तो बल्ले से उनके नाम 19 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-