आईपीएल 2023 (IPL 2023) में ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ तरीके से रन बटोरे और 43 गेंद पर 81 रन ठोक दिया. अपनी पारी में साहा ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन इस बीच साहा के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी फोटो अब खूब वायरल हो रही है. दरअसल मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरे साहा उलटी पैंट पहनकर आ गए और कैमरे में भी कैद हो गए.
साहा ने पहनी उलटी पैंट
साहा की पैंट देख टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी की हंसी छूट गई. वहीं कमेंटेटर्स ने भी तुरंत साहा की गलती पकड़ ली. गुजरात टाइटंस ने इसके बाद केएस भरत को साहा की जगह टीम में खिलाया क्योंकि साहा चोटिल भी लग रहे थे. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ को टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जो शुभमन गिल की जगह पर आए.
बता दें कि साहा ने उलटी पैंट पहनकर ही दो ओवरों तक कीपिंग की. इसके बाद केएस भरत ने उन्हें रिप्लेस किया. गुजरात के लिए साहा शानदार खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में टीम को उम्मीद है कि, ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट रहे. क्योंकि कुछ दिन बाद आईपीएल प्लेऑफ्स की शुरुआत होनी है.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ्स की दहलीज पर गुजरात, तूफानी जीत के बाद हैदराबाद ने छोड़ा 10वां पायदान
GT vs LSG मुकाबले पर थी विराट की नजर, इन दो खिलाड़ियों के लिए लिखा मैसेज, फैंस बोले- 'किसी और की बर्बादी अपनी जीत लगती है'