Yashasvi Jaiswal : 98 रनों की तूफानी पारी में यशस्वी ने 13 गेंदों पर कैसे ठोक दी रिकॉर्ड फिफ्टी, जीत के बाद कहा - दिल और हुनर...

Yashasvi Jaiswal : 98 रनों की तूफानी पारी में यशस्वी ने 13 गेंदों पर कैसे ठोक दी रिकॉर्ड फिफ्टी, जीत के बाद कहा - दिल और हुनर...

आईपीएल 2023 के जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से तबाही मचा डाली. यशस्वी ने 47 गेंदों पर 12 चौके और 5 छक्के से 98 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे उनकी टीम ने 150 रनों के चेज को महज 13.1 ओवर में ही हासिल कर डाला. यशस्वी ने इस दौरान 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जिस पर यशस्वी ने मैच के बाद अपने बल्लेबाजी प्लान के बारे में खुलकर बताया है.

यशस्वी ने बताया अपना टारगेट 


केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद यशस्वी ने कहा, “मेरे दिल में हमेशा से मुझे लग रहा था कि मैं मैदान में जाऊं और दमदार बल्लेबाजी करके दिखाऊं. मैं जब भी ये सोचता हूं तो जीत मिलती है और ख़ुशी भी होती है. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिए तैयारी व सोच महत्वपूर्ण है. मैं अंततक क्रीज पर पैरजमाकर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं. यही मेरा टारगेट है और नेट रन रेट बेहतर करने के लिए ऐसा जरूरी था. शतक के बारे में इतना नहीं सोच रहा था. कप्तान संजू सैमसन मैच के दौरान यही कह रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो.”

जायसवाल ने आगे कहा, "महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिला. आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है और इसमें खेलने में मजा आ रहा है." वहीं यशस्वी के साथ बल्लेबाजी करने वाले कप्तान संजु सैमसन ने उनके बारे में कहा कि मैं बस स्ट्राइक रोटेट करके उसकी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Najam Sethi Exclusive: 'नहीं आएगा भारत Pakistan तो हम भी नहीं आएंगे World Cup'
जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस से मिलेगा करोड़ों रुपये का सालाना कॉन्ट्रेक्ट! इंग्लैंड के लिए खेलने को भी लेनी पड़ेगी परमिशन