राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब के खिलाफ अपने मुकाबले को भुलाना चाहेंगे. बुधवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मैच में चहल कुछ खास नहीं कर पाए और हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब के बल्लेबाजों ने चहल की खूब क्लास लगाई. चहल ने कुल 4 ओवर फेंके जिसमें उन्हें 50 रन पड़े लेकिन उनके खाते में सिर्फ एक ही विकेट गया. हालांकि राजस्थान के लिए इस सीजन के पहले मुकाबले में इस गेंदबाज ने अपनी गेंदों से आग लगा दी थी.
1 विकेट लेकर चहल ने रचा इतिहास
चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. इस गेंदबाज ने 17 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए थे. हालांकि पंजाब के खिलाफ ज्यादा खास प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद भी इस गेंदबाज ने अब आईपीएल के लेजेंड्री गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है. मुंबई इंडियंस के पूर्व पेसर ने 122 आईपीएल मुकाबलों में कुल 170 विकेट लिए हैं.
ब्रावो सबसे आगे
जबकि चहल ने पंजाब के बल्लेबाज जितेश शर्मा को आउट करते ही मलिंगा को पीछे छोड़ दिया. चहल अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच चुके है. भारतीय स्पिनर के नाम अब 133 मैचों में कुल 171 विकेट हो चुके हैं. ऐसे में चहल से आगे अब सिर्फ ड्वेन ब्रावो ही हैं. 39 साल के ब्रावो के नाम 161 मैचों में कुल 183 विकेट हैं.
राजस्थान रॉयल्स के पहले मुकाबले में चहल ने कुल 4 विकेट लिए थे. और टी20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. उन्होंने इस दौरान भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ा था. 40 साल के मिश्रा इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे हैं. ये गेंदबाज 154 मैचों में कुल 166 विकेट ले चुका है. ऐसे में मिश्रा भी मलिंगा को पीछे छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: पडिक्कल भाई की जब से ओपनिंग पोजिशन गई... देवदत्त को आईपीएल फ्रेंचाइज बुरी तरह किया ट्रोल
IPL 2023 : राजस्थान को मिली हार तो कोहली का साथी बना विलेन, फैंस ने कहा- 'इसे टीम से बाहर करो'