दुनिया की सबसे बड़ी रंगारंग इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 2023 सीजन का आगाज जहां अप्रैल में होना है. वहीं इसी की तर्ज पर पाकिस्तान में खेली जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी 8वें एडिशन का आगाज 13 फरवरी को होगा. आईपीएल की शुरुआत जहां साल 2008 में हुई थी और दुनिया की सबसे पुरानी टी20 लीग में दूसरे नंबर पर आती है. वहीं सबसे पहले इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट का आगाज हुआ था. इसी की तर्ज पर पाकिस्तान में पीएसएल का पहला सीजन साल 2016 में खेला गया था. हालांकि कमाई के मामले में देखा जाए तो आईपीएल सबसे आगे है और पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक राशि आईपीएल में दी जाती है. अब जानते हैं कि कैसे आईपीएल हर मामले में पीएसएल से कितना आगे है.
व्यूअरशिप में भी सबसे आगे आईपीएल
आईपीएल के पिछले सीजन 2022 की बात करें तो इसमें व्यूअरशिप में गिरावट आई थी. क्योंकि इसके पीछे की वजह दो सीजन के बीच 6 महीने का समय माना गया था. हालांकि इसके बावजूद आईपीएल 2022 के पहले सप्ताह में आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार 229 मिलियन व्यूअरशिप थी. जबकि पाकिस्तान सुपर लीग की पिछले पूरे सीजन 144 मिलियन ही व्यूअरशिप दर्ज की गई थी.
प्राइज मनी
आईपीएल जीतने वाली टीम की प्राइज मनी पर नजर डालें तो पूरी दुनिया की सभी टी20 लीग्स सहित आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप जीतने से भी अधिक है. आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स को प्राइज मनी के तौरपर 20 करोड़ की धनराशि मिली थी. जबकि रनरअप रहने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके मुकाबले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली इंग्लैंड को लगभग 13 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि इसकी तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाली टीम को साल 2022 में 3.4 करोड़ रुपये और रनरअप रहने वाली टीम को 1.5 करोड़ रुपये मिले थे. इस लिहाज से आईपीएल में पीएसएल की तुलना में करीब पांच गुना अधिक पैसा मिलता है.
नीलामी
आईपीएल के मेगा ऑक्शन साल 2022 में सभी 10 टीमों को मिलाकर कुल 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में टीम के पास कोई पर्स वैल्यू नहीं है और ड्राफ्ट सिस्टम के आधार खिलाड़ियों को खरीदा जाता है.
सबसे महंगे खिलाड़ी
आईपीएल में जहां किसी एक खिलाड़ी पर नीलामी लगाकर उसके टीम में शामिल किया जाता है. वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में ड्राफ्ट करके खिलाड़ी को टीम से जोड़ा जाता है. इस तरह आईपीएल और पीएसएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की तुलना करें तो बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हाल ही में सैम करन बने थे. जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 18.50 करोड़ की मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया. वहीं पाकिस्तान की पीएसएल में सबसे अधिक प्लैटिनम कैटेगरी में खिलाड़ी को 1.30 करोड़ रुपये ही मिलते हैं.