IPL 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, जानें कितने भारतीय और विदेशी हैं शामिल

IPL 2023 के लिए 991 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, जानें कितने भारतीय और विदेशी हैं शामिल

IPL 2023 की तैयारियां अभी से जारी है. अगले सीजन के लिए जहां नीलामी की तारीख 23 दिसंबर को तय की गई है. वहीं अब नीलामी के दौरान किस देश के कितने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार कुल 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्टर्ड किया है. जिसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर थी.

गौरतलब है कि इन 991 खिलाड़ियों में 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि खिलाड़ियों की लिस्ट में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि खिलाड़ियों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं.

एक अप्रैल से शुरू हो सकता है अगला सीजन 
वहीं IPL 2023 के शुरू होने पर स्पोर्ट्स तक को आईपीएल से जुड़े सूत्र ने कहा कि अगला सीजन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगा. इस बारे में 1 दिसंबर को होने वाली मीटिंग में फैसला लिया जाएगा. इस मीटिंग में आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले पर भी बात होगी. अभी मुंबई में पहला मैच कराने की जानकारी है. माना जा रहा है कि 1 अप्रैल को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जा सकता है.

आईपीएल 2023 की टीमें- 10 (चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल 2023 में कितने मैच होंगे- 74.
आईपीएल 2022 का विजेता- गुजरात टाइटंस

 

किस देश के कितने खिलाड़ी ले रहे हैं नीलामी में हिस्सा :- 

देश खिलाड़ियों की संख्या 
अफगानिस्तान14
ऑस्ट्रेलिया57
बांग्लादेश6
इंग्लैंड 31
आयरलैंड 8
नामीबिया 5
नीदरलैंड्स 7
न्यूजीलैंड 27
स्कॉटलैंड 2
साउथ अफ्रीका 52
श्री लंका 23
यूएई 6
वेस्ट इंडीज 33
ज़िम्बाब्वे 6