IPL 2023 Auction: किस बेस प्राइस कैटेगरी में कौनसे खिलाड़ी हैं, जानिए 2 करोड़ से लेकर 20 लाख वाले सभी प्लेयर

IPL 2023 Auction: किस बेस प्राइस कैटेगरी में कौनसे खिलाड़ी हैं, जानिए 2 करोड़ से लेकर 20 लाख वाले सभी प्लेयर

आईपीएल 2023 ऑक्शन में 10 टीमों का हिस्सा बनने के लिए 405 खिलाड़ी ले रहे हैं. इनमें से अधिकतम 87 खिलाड़ियों को ही टीमें मिल पाएंगी. एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है और ज्यादा से ज्यादा आठ विदेशी हो सकते हैं. कोच्चि में होने वाला ऑक्शन छोटा ही इवेंट रहेगा लेकिन इसमें बड़े दांव देखने को मिलेंगे. कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी इस ऑक्शन से निकले. सबसे ज्यादा सनराइजर्स हैदराबाद के पास बजट है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम पैसा होगा. 

 

आईपीएल 2023 ऑक्शन के दौरान कुल सबकी नज़रें बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन, सैम करन जैसे खिलाड़ियों पर होंगी. ये ऑलराउंडर सबसे ज्यादा पैसा ले जा सकते हैं. साथ ही भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी भी मोटा पैसा कमा सकते हैं. इससे पहले जान लीजिए कौनसे खिलाड़ी की कितनी बेस प्राइस है. सबसे मोटी बेस प्राइस दो करोड़ की है जबकि सबसे कम 20 लाख रुपये हैं. 20 लाख की बेस प्राइस में सबसे ज्यादा खिलाड़ी है. यह सवाल भी पूछा जाता है कि खिलाड़ियों की बेस प्राइस कौन करता है. इसका जवाब है कि खिलाड़ी खुद ही अपनी बेस प्राइस तय करते हैं. 

 

2 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

इंग्लैंड
सैम करन, बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन, टॉम बैंटन, टेमाल मिल्स, जेमी ऑवर्टन, क्रेग ऑवर्टन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट.

ऑस्ट्रेलिया
नाथन कुल्टर-नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन.

न्यूजीलैंड
जिम्मी नीशम, एडम मिल्न, केन विलियमसन.

वेस्ट इंडीज
निकोलस पूरन, जेसन होल्डर.

दक्षिण अफ्रीका
राइली रुसो, रेसी वान डर डसन.

श्रीलंका
एंजेलो मैथ्यूज.

 

1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस
ऑस्ट्रेलिया
सॉन एबट, राइली मेरेडिथ, झाए रिचर्डसन, एडम जैंपाय

इंग्लैंड
हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान,जेसन रॉय

बांग्लादेश
शाकिब अल हसन

वेस्ट इंडीज
शेरफान रदरफॉर्ड

 

एक करोड़ रुपये बेस प्राइस
वेस्ट इंडीज
रोस्टन चेज़, रहकीम कॉर्नवाल, शे होप, अकील हुसैन.

न्यूजीलैंड
काइल जैमीसन, मेट हैनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल.

भारत
मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे

न्यूजीलैंड
माइकल ब्रेसवेल, मार्क चेपमैन, मार्टिन गप्टिल.

अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान.

ऑस्ट्रेलिया
मोइसेस ऑनरीकेज, एंड्रयू टाय.

इंग्लैंड
जो रूट, ल्यूक वुड.

दक्षिण अफ्रीका
हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी,

श्रीलंका
कुसल परेरा

नामीबिया
डेविड वीजे

 

75 लाख रुपये की बेस प्राइस
रीस टॉपली, वेन पार्नेल, डेनियल सैम्स, जोशुआ फिलिप्स, ईश सोढ़ी, टॉम करन, डार्सी शॉर्ट, डेविड पेन, कार्लोस ब्रेथवेट.

 

50 लाख रुपये की बेस प्राइस
अजिंक्य रहाणे, सिकंदर रजा, ओडियन स्मिथ, लिटन दास, कुसल मेंडिस, इशांत शर्मा, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मनदीप सिंह, पॉल स्टर्लिंग, दसुन शनाका, रोमारियो शेफर्ड, तस्किन अहमद, दुष्मंता चमीरा, ब्लेसिंग मुजरबानी, संदीप शर्मा, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, लॉरकन टकर, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, शाहबाज नदीम, रीजा हैंड्रिक्स, क्रिस्टिन जोंकर, ब्रेंडन किंग, करुण नायर, पाथुम निसंका, गुरकीरत सिंह, हेरी टेक्टर, नजीबुल्लाह जादरान, कैस अहमद, चरित असालंका, डॉमिनिक ड्रेक्स, जॉर्ज गार्टन, चमिका करुणारत्ने, संदीप वॉरियर, बेन ड्वारशिस, रिचर्ड ग्लीसन, नवीन उल हक, लाहिरु कुमारा, जोशुआ लिटिल, दिलशान मदुशंका, मोहित शर्मा, बिली स्टेनलेक, अफीफ हुसैन, स्कॉट कुगलइन, सिसांडा मागला, धनंजय सिल्वा, दुनिथ वेलालागे, वरुण आरोन, शेल्डन कॉट्रेल, डेरिल डुपवेलियन, धवल कुलकर्णी, बरिंदर स्रान, ग्लेंटन स्टरमैन, रेहान अहमद, फेबियन एलन, करीम जनत, केशव महाराज, पवन नेगी, कीमो पॉल.

 

40 लाख की बेस प्राइस
शिवम मावी, विल स्मीड, जॉर्डन थॉम्पसन, थॉमस हेल्म, जेम्स फुलर, बेन हॉवेल.

 

30 लाख की बेस प्राइस
केएम आसिफ, लांस मॉरिस, अपूर्व वानखेड़े, अनिकेत चौधरी.

 

20 लाख रुपये की बेस प्राइस
शिवम सिंह, भगत वर्मा, प्रेनेलन सुब्रायन, सागर सोलंकी, आदित्य सरवटे, जैक प्रेस्टविज, ध्रुव पटेल, दिव्यांश जोशी, रजनीश गुरबानी, सम्मर गज्जर, मैथ्यू फॉर्ड, ऋषभ चौहान, अमित अली, अमित यादव, नेहल वढ़ेरा, शुभम शर्मा, गर्व सांगवान, मोहित राठी, अकुल पंडोवे, अमित पछारा, अयाज खान, शम्शुजमां काजी, शुभांग हेगड़े, रामकृष्ण घोष, प्रेरित दत्ता, प्रांशु विजयरन, दिग्वेश सिंह, अनुनय सिंह, राजनदीप सिंह, शिवम शर्मा, सुमित रुईकर, शाश्वत रावत, अर्जुन रापरिया, दीपेश नैलवाल, शुभम गढ़वाल, दीपराज गांवकर, प्रिंस यादव, पूर्णांक त्यागी, दिव्यांश सक्सेना, साईराज पाटिल, सलमान खान, हेडन कर, जॉर्डन हर्मैन, सम्पर्क गुप्ता, साहिल धीवान, नमन धीर, खिजर दफेदार, अथर्व अंकोलेकर, मोहम्मद वसीम, राजीव सिंह, रेमन सिमंड्स, अटल बिहारी राय, त्रिलोक नाग, रौनक कुमार, गौरवकौल, शुभम कप्से, मैकिनी क्लार्क, आशीष भट्ट, बंडारु अयप्पा, असद जमील अहमद, अवनीश सुधा, शुभम सिंह, उत्कर्ष सिंह, ऋत्विक रॉय चौधरी, जिंतेदर पाल, अब्दुल पीए, अजय मंडल, देव लाकड़ा, अजीम काजी,  अंशुल कम्बोज, बाबा अपराजित, शुभम अग्रवाल, वासु वत्स, कौशिक वासुकी, रुबेन ट्रंपलमैन, विकाश सिंह, रवि शर्मा, राजेश मोहंती, नाथन मैक्एंड्रयू, हेमंत कुमार, अश्ववी कुमार, कुलवंत खेजड़ोलिया, मुख्तार हुसैन, आकिब डार, सोनू यादव, तुनिश सावकर, समीर रिजवी, रोहित रायडू, पुलकित नारंग, लोन मुजफ्फर, भगमेंदर लाथर, अक्षर कर्णेवर, चिराग जानी, अश्विन दास, शिवम चौधरी, कंवर सिंह, अशोक शर्मा, अजय सरकार, ई संकेत, गीत पुरी, वेंकटेश मुरलीधरा, पंकज जायसवाल, शाहरुख डार, गुरनूर सिंह बराड़, ओटनील बार्टमैन, मोहित अवस्थी, लक्ष्य थरेजा, यशोवर्धन सिंह, बीआर शरत, बिपिन सौरभ, अतीव सैनी, कुणाल राठौड़, दीपक पूनिया, अक्षदीप नाथ, फाजिल मकाया, ममिदी कृष्णा, मोहम्मद अर्सलान खान, कोनोर एस्तरहुजेन, क्रिस्टोफर बेंजामिन, अंकुश बैंस, शिवांक वशिष्ठ, बी सूर्या, निनाद राठवा, तनुष कोटियान, हर्ष दुबे, प्रशांत चोपड़ा, ऋतिक चटर्जी, वैशाख चंद्रन, राहुल बुधि, प्रयास बर्मन, सिद्धार्थ यादव, संजय रामास्वामी, रोहन पाटिल, आयुष पांडे, प्रियांक पांचाल, माधव कौशिक, अरमान जाफर, चिराग गांधी, कुमार देवब्रत, सौरव चौहान, गौरव चौधरी, अनिरुद्ध बालाचंदर, मानव सुथार, अमन शर्मा, भुवन रोहिल्ला, ललित मोहन, अल्लाह मोहम्मद, राघव गोयल, संजीत देवराज, रॉकी भास्कर, मुश्ताक बेग, पृथ्वीराज यारा, प्रिंस यादव, अविनाश सिंह, अंकित सिंह राजपूत, अनुज राज, लुकमान मेरीवाला, रवि किरण, वसीम खांडे, साकिब हसन, रसिख डार, नांद्रे बर्गर, बसित बशीर, अभिजीत तोमर, विवेक सिंह, भरत शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक पोरेल, मितेल पटेल, प्रियेश पटेल, अग्निव पान, रॉबिन मिंज, अनमोल मल्होत्रा, कुमार कुशाग्र, सुरेश कुमार, यश कोठारी, अजीतेश गुरुस्वामी, संजय यादव, सुमीत वर्मा, तनय त्यागराजन, स्वप्निल सिंह, एम सिद्धार्थ, अतीत शेठ, जी अनिकेत रेड्डी, शम्स मुलानी, मिकिल जायसवाल, युद्धवीर चरक, हिमांशु बिष्ट, आकाश सिंह, इशान पोरेल, अरजन नागवस्वाला, सुशांत मिश्रा, रवि कुमार, राजन कुमार, विदवत कवरप्पा, विष्णु विनोद, विष्णु सोलंकी, लवनीथ सिसोदिया, किरंट शिंदे, उर्विल पटेल, आर्यन जुयाल, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, डोनोवान फरेरा, रिकी भुई, आकाश वशिष्ट, जगदीश सुचित, सुर्यांश शेडगे, आबिद मुश्ताक, प्रेरक मांकड़, इवान जोन्स, डुआन यानसन, मयंक डागर, गेराल्ड कोएत्जिया, मनोज भडंगे, विराट सिंह, शॉन रोजर, हिमांश राणा, अक्षत रघुवंशी, पुखराज मान, अश्विन हेब्बार, हरप्रीत भाटिया, सचिन बेबी, हिमांश शर्मा, इजहारुलहक नावीद, एस मिधुन, श्रेयस गोपाल, चिंतल गांधी, मुरुगन अश्विन, मुज्तबा यूसुफ, यश ठाकुर, मुकेश कुमार, वैभव अरोड़ा, उपेंद्र यादव, सुमित कुमार, एन जगदीशन, अभिमन्यु ईश्वरन, दिनेश राणा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, केएस भरत, समर्थ व्यास, शशांक सिंह, सनवीर सिंह, निशांत सिंधु, विव्रांत शर्मा, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग, कॉर्बिन बॉश्च, हिम्मत सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, शेख रशीद, चेतन एलआर, रोहन कुन्नुमल, शुभम खजूरिया,