रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां इन दिनों मिशन मेलबर्न यानि ऑस्ट्रेलिया में अगले माह होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं क्रिकेट फैंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के अगले 2023 सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद दिसंबर माह में आईपीएल 2023 सीजन की नीलामी होगी. जिसमें एक बार फिर युवा सितारें अपनी किस्मत चमकाना चाहेंगे.
16 दिसंबर को होगी नीलामी
स्प्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक़ बीसीसीआई दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में यानि 16 दिसंबर को यह ऑक्शन करवा सकता है. माना जा रहा है कि 16 दिसंबर को ही आईपीएल 2023 के लिए यह ऑक्शन हो सकते हैं. हालांकि तारीख में बदलाव हो सकते हैं लेकिन आईपीएल ऑक्शन का दिसंबर में होना तय माना जा रहा है.
95 करोड़ होगी पर्स की कीमत
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में सभी 10 टीमों के बीच मेगा ऑक्शन हुआ था. जिसके चलते अब हर टीम के पास पर्स में सिर्फ 95 करोड़ रुपये की रकम ही होगी. ऐसे में अगर कोई प्लेयर फ्रेंचाइजी से बाहर होता है या फिर छोड़कर जाता है तो उस हिसाब से पर्स की रकम घटेगी बढ़ेगी. इस तरह देखा जाए तो फ्रेंचाइजी के पास पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ की रकम अधिक होगी. जिसके चलते देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी ट्रेड होता है या फिर भारतीय घरेलू क्रिकेट में चमकने वाला कौन सा सितारा आईपीएल में पहली बार अपनी जगह बनाता है.

