लखनऊ सुपरजाएंट्स. आईपीएल की नईनवेली टीमों से एक. पिछले सीजन अपने डेब्यू में ही यह टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. अब आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं. जेसन होल्डर, मनीष पांडे जैसे स्टार प्लेयर्स को उसने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में उसके पास अच्छे खासे पैसे आ गए हैं. लखनऊ ने ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों को बनाए रखा है. केवल शाहबाज नदीम और अंकित राजपूत जैसे अतिरिक्त खिलाड़ियों को ही रिलीज किया है.
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स अब आईपीएल 2023 ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी जो उसके कमजोर पक्ष को मजबूत कर सके. देखिए लखनऊ ने किन खिलाड़ियों को रखा है और किन्हें बाहर किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मायर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज नदीम.
टॉप रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान, आयुष बडोनी
विदेशी खिलाड़ियों की जगह- 4
साल 2022 में लखनऊ का प्रदर्शन
आईपीएल के सीजन 15 में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स यह वो टीमें थीं जिन्हें पहली बार दुनिया की इस सबसे बड़ी टी 20 लीग में शमिल किया गया था. अपने पहले ही सीजन में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार फॉर्म के साथ लखनऊ की टीम ने नॉक आउट में जगह बनाई थी. कोच गौतम गंभीर और कप्तान राहुल की जुगलबंदी ने जायंट्स को सीजन 15 के दौरान 10 में से 9 मैचों में जीत दिलाई थी, और वह लीग राउंड खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि पिछली बार IPL 2022 के लिए किए गए मेगा ऑक्शन में टीमों को 90 करोड़ रूपये की सैलरी पर्स मिली थी, लेकिन इस साल की नीलामी के लिए इसे 95 करोड़ रूपये किया जा सकता है.

