IPL 2023 Retention: देवदत्त पडिक्कल को नहीं छोड़ेगा राजस्थान रॉयल्स, ये तीन विदेशी खिलाड़ी होंगे बाहर!

IPL 2023 Retention: देवदत्त पडिक्कल को नहीं छोड़ेगा राजस्थान रॉयल्स, ये तीन विदेशी खिलाड़ी होंगे बाहर!

आईपीएल 2023 के रिटेंशन के आखिरी दिन काफी उठापटक देखने को मिल रही है. काइरन पोलार्ड के संन्यास और पैट कमिंस के बाहर होने के बीच राजस्थान रॉयल्स से भी एक बड़ी खबर सामने आई है. यह खबर देवदत्त पडिक्कल से जुड़ी है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, यह बाएं हाथ का बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स में ही रहेगा. इस खिलाड़ी को बाहर किए जाने की लगातार अटकलें चल रही थीं. हालांकि राजस्थान से तीन विदेशी खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. इनमें दो न्यूजीलैंड और एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी शामिल है. इनके अलावा कोई बड़ी तब्दाली आईपीएल 2022 की उपविजेता टीम में नहीं दिख रही है.

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देवदत्त पडिक्कल राजस्थान टीम में ही रहेंगे. वे कहीं नहीं जा रहे हैं. वे टीम का अहम हिस्सा हैं. इससे पहले खबरें आई थीं कि राजस्थान रॉयल्स देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन इसमें उसे मदद नहीं मिली. फिर उन्हें रिलीज करने की बात कही गई लेकिन सूत्र ने इस तरह की खबरों का खंडन किया. 22 साल के देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2022 से ही राजस्थान का हिस्सा हैं. इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला करते थे. राजस्थान ने इस खिलाड़ी को 7.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था.

ये खिलाड़ी होंगे रिलीज

खबर है कि राजस्थान इन तीनों को रिलीज कर ऑक्शन के लिए कुछ पैसा अपने पर्स में लाना चाहता है. राजस्थान ऑक्शन में किसी विदेशी तेज गेंदबाज पर दांव लगाना चाहती है बाकि उसके पास लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद हैं.