आईपीएल 2023 की तैयारियों का बिगुल बज गया है. इसके तहत सभी टीमों से 15 नवंबर तक रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की जानकारी देने को कहा गया है. अभी आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में यह आयोजित किया जाएगा. सभी 10 टीमों की ओर से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की जानकारी मिलने के बाद रिलीज किए गए खिलाड़ी ऑक्शन में जाएंगे. आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था. यह लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेंजाइजी जुड़ने के चलते किया गया था. मिनी ऑक्शन के दौरान टीमों को पांच-पांच करोड़ रुपये खर्च करने के लिए अतिरिक्त मिलेंगे. टीमों के पास मेगा ऑक्शन में जो पैसे बच गए थे वे भी पर्स में जुड़ जाएंगे. अगर टीमें खिलाड़ियों को रिलीज करती हैं तो उनकी कीमत भी टीमों के पास लौट आएगी.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के बाद पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 3.45 करोड़ रुपये बचे थे. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (2.95 करोड़), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (1.55 करोड़), राजस्थान रॉयल्स (0.95 करोड़), कोलकाता नाइट राइडर्स (0.45 करोड़), गुजरात टाइटंस (0.15 करोड़) का नाम आता है. मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के पास 10-10 लाख रुपये हैं. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास कोई पैसा नहीं है.
अबकी बार कौन तोड़ेगा रिकॉर्ड?

