टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. यानी की रैना ने अब आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है. रैना को आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में नहीं लिया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि रैना खुद को दुनिया की दूसरी टी20 लीग के लिए ट्रेड कर सकते हैं. आईपीएल के बाद रैना अब साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. रैना यूपी की आगामी डोमेस्टिक सीजन का भी हिस्सा नहीं होंगे.
मैंने सभी को जानकारी दे दी है
दैनिक जागरण से खास बातचीत में रैना ने कहा कि, मैं दो से तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहता हूं. कई बेहतरीन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश क्रिकेट से जुड़ रहे हैं. और मैंने पहले ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट ले लिया है. मैंने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को भी अपने फैसले के बारे में बता दिया है.
करियर
रैना ने 15 अगस्त, 2020 को एमएस धोनी की घोषणा के एक घंटे से भी कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. रैना धोनी के नेतृत्व में 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. रैना ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें कुछ समय के लिए टीम की कप्तानी करने का सम्मान भी मिला. रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय मैचों में 5615 और 78 टी20 इंटरनेशनल में 1605 रन बनाए हैं. टेस्ट में डेब्यू पर शतक बनाने वाले रैना खेल के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उन्होंने ऐसा भारत के बाहर किया है.
चेन्नई के साथ
12 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की रीढ़ रहे रैना आईपीएल इतिहास में 205 मैचों में 5,528 रन के साथ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने केवल सीएसके के लिए 4,687 रन बनाए हैं.

