इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) पहला ऐसा सीजन होगा जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) नियम का इस्तेमाल किया जाएगा. ये खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैदान पर आ सकेगा. लेकिन ये खिलाड़ी सिर्फ भारतीय ही होगा. यानी की कोई भी विदेशी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बन पाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि हर टीम में पहले ही प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ियों की तादाद सिर्फ 4 होगी. इस नियम के तहत खेल को और दिलचस्प बनाने का इरादा है. 23 दिसंबर से आईपीएल नीलामी की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में इस नियम का इस्तेमाल पहले ही फुटबॉल, रगबी, बास्केटबॉल और बेसबॉल में किया जा चुका है. एक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी इस नियम के तहत रेगुलर खिलाड़ी की तरह परफॉर्म कर सकता है.
कैसे काम करेगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
टॉस के दौरान एक कप्तान को प्लेइंग 11 के साथ उन 4 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के बारे में भी बताना होगा. यानी की खिलाड़ियों की कुल संख्या यहां 15 होगी. इन चार खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी को रिप्लेस कर पाएगा. और इसी खिलाड़ी को इम्पैक्ट खिलाड़ी कहा जाएगा. हालांकि यहां इस खिलाड़ी को सिर्फ 14वें ओवर तक ही मैदान पर लाया जा सकता है. एक खिलाड़ी बाहर जाएगा तो इम्पैक्ट खिलाड़ी मैदान पर आएगा. ऐसे में जो खिलाड़ी बाहर जाएगा वो दोबारा मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगा. वहीं अगर मैच 10 ओवर का ही होता है तो यहां इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू नहीं होगा. इसके अलावा अगर कोई टीम इम्पैक्ट खिलाड़ी का इस्तेमाल करती है और किसी कारण मैच के ओवर में कटौती की जाती है तो दूसरी टीम को भी इम्पैक्ट प्लेयर लाने का मौका मिलेगा.
विदेशी खिलाड़ी क्यों नहीं बन सकता इम्पैक्ट प्लेयर?
प्लेइंग 11 में अगर कोई टीम 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करती है तो यहां भारतीय खिलाड़ी को ही इम्पैक्ट प्लेयर बनाया जाएगा. प्लेइंग 11 में विदेशी खिलाड़ियों की तादाद सिर्फ 4 ही रहती है, इसी को देखते हुए आईपीएल ने ये फैसला लिया है. लेकिन अगर यहां टीम शुरुआत में 4 की बजाय तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती है तो यहां टीम कोई भी विदेशी खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर बना सकती है.
बॉलिंग टीम को इस तरह होगा फायदा?
जब एक गेंदबाजी टीम इम्पैक्ट प्लेयर को अपनी टीम के भीतर शामिल करेगी तब वो खिलाड़ी एक गेंदबाज के कोटे के बचे पूरे 4 ओवर फेंक सकता है. उदाहरण के तौर पर, एक टीम के पास पावरप्ले स्पेशलिस्ट गेंदबाज है और वो पारी की शुरुआत कर रहा है. ऐसे में इम्पैक्ट प्लेयर यहां उस गेंदबाज को रिप्लेस कर उसके बचे हुए ओवर डाल सकता है. और ये डेथ ओवर भी हो सकते हैं.