ILT20: 38 साल के बॉलर की धुन पर नाचे शारजाह के वॉरियर्स, 75 पर ढेर, 7 विकेट से हारे, शाहरुख खान के नाइट राइडर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

ILT20: 38 साल के बॉलर की धुन पर नाचे शारजाह के वॉरियर्स, 75 पर ढेर, 7 विकेट से हारे, शाहरुख खान के नाइट राइडर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
अबू धाबी नाइट राइडर्स ILT20 2024 में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है.

Highlights:

आंद्रे रसेल की कप्तानी में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट में पांचवी जीत दर्ज की.शारजाह वॉरियर्स पांचवीं हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है.

ILT20 2024 Match Results: इंटरनेशनल लीग टी20 2024 में अबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए शारजाह वॉरियर्स को 59 गेंद बाकी रहते सात विकेट से धूल चटा दी. शारजाह की टीम पहले बैटिंग करते हुए 75 रन पर ढेर हो गई. उसके बल्लेबाज 38 साल के इंग्लिश ऑलराउंडर रवि बोपारा के सामने घुटने टेक बैठे और 17 ओवर के अंदर ढेर हो गए. बोपारा ने चार ओवर में महज 15 रन देकर चार शिकार किए. शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली नाइट राइडर्स की टीम को जीतने में ज्यादा जोर नहीं आया. जो क्लार्क (34) और माइकल पेपर (18) की पारियों से वह 11वें ओवर में ही जीत गई. हालांकि उसने तीन विकेट गंवाए लेकिन लक्ष्य इतना छोटा था कि कोई दिक्कत ही नहीं हुई.

 

नाइट राइडर्स की आठ मैचों में यह पांचवी जीत रही और वह क्वालिफायर में जाने के काफी करीब है. शारजाह का इस सीजन खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा. उसने आठ मैचों में से पांचवां गंवा दिया. वह अंक तालिका में सबसे नीचे है. उसके अलावा तीन और टीमें गल्फ जायंट्स, डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स भी छह अंकों पर है लेकिन उनकी नेट रन रेट शारजाह से अच्छी है.

 

नाइट राइडर्स की बॉलिंग के आगे शारजार ने घुटने टेके

 

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए शारजाह को सबसे पहले डेविड विली (16 रन पर 2 विकेट) और जॉश लिटिल (17 पर 3 विकेट) ने शुरुआत झटके दिए. निरोशन डिकवेला (4) और जॉनसन चार्ल्स (1) को विली ने वापस भेजा तो आयरलैंड के लिटिल ने लियम लिविंगस्टन (2), टॉम कोहलर-कैडमोर (19) और शॉन विलियम्स (5) के विकेट लिए. इससे 33 रन पर ही शारजाह की आधी टीम निपट गई. इसके बाद के बल्लेबाज भी न तो टिक सके और न ही नाइट राइडर्स के बॉलर्स ने भिड़ पाए. शारजाह के बल्लेबाजों ने 59 डॉट बॉल खेली. डेनियल सैम्स 24 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 19 गेंद खेली और दो चौके लगाए. शारजाह के केवल तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. 38 साल के बोपारा ने शारजाह के निचले क्रम के बल्लेबाजों को तबाह किया.

 

76 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए आंद्रे रसेल की कप्तानी में खेल रहे नाइट राइडर्स को बढ़िया शुरुआत मिली. ओपनर्स क्लार्क और पेपर ने मिलकर 5.1 ओवर में ही 54 रन जोड़ दिए. तब लग रहा था कि नाइट राइडर्स 10 विकेट से भी जीत सकते हैं. लेकिन मोहम्मद जवादुल्लाह ने तीन विकेट लेकर शारजाह की हार को कुछ ओवर्स के लिए मुल्तवी किया. उन्होंने दो ओवर फेंके और केवल नौ रन देकर तीन शिकार किए. लेकिन यह विकेट काफी देरी से गिरे और सैम हैन (9) और लॉरी इवांस (3) ने लक्ष्य की दहलीज पार करा दी. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: विशाखापतनम टेस्ट हारते ही अंग्रेजों ने किया भारत छोड़ने का फैसला, बेन स्टोक्स का यह कदम कर देगा हैरान!
बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे IND vs ENG तीसरा टेस्ट! जानिए क्या है वजह
विराट कोहली IND vs ENG टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं? राहुल द्रविड़ ने दिया गोलमोल जवाब