ILT20 2024: दुबई कैपिटल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में जगह बना ली. इस टीम ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को 85 रन से बुरी तरह मात देकर टूर्नामेंट से बाहर भेजा. अबू धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मैच में सैम बिलिंग्स (46) ने कप्तानी पारी खेली और टीम को पांच विकेट पर 188 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा टॉम बैंटन ने 44 रन की पारी खेली. दुबई के गेंदबाजों ने भी कमाल किया और न्यूजीलैंड के स्कॉट कुगलइन के नेतृत्व में बॉलिंग करते हुए नाइट राइ़़र्स को 103 रन पर समेट दिया. टीम पूरे 20 ओवर तक भी नहीं खेल सकी और 16.5 ओवर में ढेर हो गई. कुगलइन ने चार तो जहीर खान ने 25 और सिकंदर रज़ा ने 27 रन देकर दो शिकार किए.
दुबई का दूसरे क्वालिफायर में एमआई एमिरेट्स और गल्फ जायंट्स के विजेता से 15 फरवरी को मुकाबला होगा. नाइट राइडर्स की टीम लीग स्टेज में नंबर तीन पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची थी. लेकिन यहां पर एलिमिनेटर में दुबई के आगे उसकी एक न चली. दुबई को बॉलिंग से जीत दिलाने वाले कुगलइन आईपीएल 2019 तो बिलिंग्स 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं. इन दोनों ने अब लाजवाब खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज के मालिकों की दुबई कैपिटल्स को जीत दिलाई.
दुबई की जबरदस्त बैटिंग
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दुबई ने 29 रन के स्कोर पर मैक्स हॉल्डन (1) और लुस डुप्लॉय (9) के विकेट गंवा दिए. लेकिन बैंटन और टॉम एबेल (41) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की. ये रन तेजी से दुबई के खाते में जुड़े. बैंटन ने 31 गेंद खेली और सात चौके लगाए. वे फेबियन एलन की गेंद पर आउट होकर वापस गए. एबेल ने 29 गेंद में छह चौकों से सजी पारी खेली. इन दोनों के आउट होने पर दुबई का स्कोर चार विकेट पर 117 रन था. ऐसे में बिलिंग्स और सिकंदर रजा (40) ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई. बिलिंग्स ने दो छक्के व इतने ही चौके लगा जबकि रज़ान केवल 19 गेंद खेली और पांच चौके व एक छक्का उड़ाया नाइट राइडर्स की ओर से साबिर अली 35 रन पर दो विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें