ILT20: गेंदबाजों के दम पर अदाणी की टीम ने दुबई कैपिटल्स को 19 रन से दी शिकस्त, 127 का टारगेट नहीं हासिल कर सकी वॉर्नर की सेना

ILT20: गेंदबाजों के दम पर अदाणी की टीम ने दुबई कैपिटल्स को 19 रन से दी शिकस्त, 127 का टारगेट नहीं हासिल कर सकी वॉर्नर की सेना
गल्फ जायंट्स ने गेंदबाजों के बूते दुबई कैपिटल्स को हराया.

Highlights:

ILT20: गल्फ जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए.ILT20: दुबई कैपिटल्स की टीम 107 रन पर ही ढेर हो गई.

Gulf Giants vs Dubai Capitals: इंटरनेशनल लीग टी20 के 24वें मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने गेंदबाजों के एकजुट खेल के दम पर दुबई कैपिटल्स को 19 रन से हरा दिया. 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम 107 रन पर ही ढेर हो गई. उसके बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत खराब कर दी. दुबई के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत करने के बाद टिक नहीं सके और विकेट फेंकते रहे.  इससे पहले ऑली स्टोन के चार और स्कॉट कुगलइन के तीन विकेटों के चलते दुबई ने जायंट्स को नौ विकेट पर 126 रन ही रोक दिया. जायंट्स के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में डॉमिनिक ड्रेक्स ने 12 गेंद में एक चौके व तीन छक्कों से नाबाद 24 रन बनाकर टीम को 100 के पार कराया.

 

अदाणी ग्रुप के मालिकाना हक वाली जायंट्स टीम की यह आठ मैचों में चौथी जीत है और उसके आठ अंक है. इससे वह क्वालिफाई करने की रेस में शामिल है. दुबई को इतने ही मैचों में पांचवीं हार मिली. वह तीन टीमों के साथ फंसी हुई है लेकिन नेट रन रेट के चलते पांचवें नंबर पर है.

 

ड्रेक्स ने लगाई जायंट्स की नैया पार

 

टॉस हारने के बाद बैटिंग का न्योता मिलने पर जायंट्स के बल्लेबाजों को दुबई की धीमी पिच पर रन बनाने में दिक्कत हई. जैमी स्मिथ (9), क्रिस लिन (1), जॉर्डन कॉक्स (0) और गेरहार्ड इरेस्मस (2) जैसे बल्लेबाज 17 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन में थे. कप्तान जेम्स विंस (32) और हेटमायर ने मिलकर 51 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. लेकिन जिस तरह के खेल के लिए यह जाने जाते हैं उस स्पीड से रन नहीं जुटा पाए. विंस 32 रन बनाने के हैदर अली का शिकार बन गए. इसके बाद जायंट्स ने फिर लगातार विकेट गंवाए. हालांकि ड्रेक्स ने 10वें नंबर पर उतरकर बड़े शॉट्स लगाए और टीम को 126 तक पहुंचा दिया. दुबई की ओर से स्टोन ने चार ओवर में महज 14 रन देकर चार विकेट लिए. कुगलइन ने 29 रन देकर तीन शिकार किए.

 

दुबई को बैटिंग ने किया निराश

 

दुबई के पास जिस तरह के बल्लेबाज थे उन्हें देखते हुए 127 का लक्ष्य मुट्ठी में लग रहा था. लेकिन जायंट्स के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. रहमानुल्लाह गुरबाज (15), वॉर्नर (11), बेन डंक (13) और सैम बिलिंग्स (12) ने शुरुआत अच्छी की लेकिन ये पारी को बड़ी नहीं कर पाए. मैक्स हॉल्डन (7) और सिकंदर रजा (10) भी खुलकर नहीं खेल सके. इससे स्कोर सात विकेट पर 75 रन हो गया. ऐसे समय में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दसुन शानका ने जिम्मेदारी ली और एक छोर थाम लिया. मगर दूसरी तरफ से कोई बल्लेबाज उनके साथ नहीं रह पाया. नतीजा रहा कि टीम 107 रन पर सिमट गई. शानका 24 रन पर नाबाद रहते हुए अकेल छूट गए. जायंट्स के लिए अयान अफजल खान ने आठ रन देकर दो विकेट लिए. बाकी सबको एक-एक कामयाबी मिली. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ी हार के बाद मनाएंगे 5 दिन की छुट्टी, क्रिकेट किट भारत में छोड़ इस देश जाएंगे, कोच का आदेश- ट्रेनिंग नहीं, मजे करो
U19 World Cup 2024 फाइनल में भारत vs पाकिस्तान की होगी टक्कर? जानिए क्या कहते हैं समीकरण
Sachin Dhas: पैदा होने से पहले पिता ने क्रिकेटर बनाने की ठानी, 2 साल पहले छक्के बरसाए तो बल्ले की हुई जांच, जानिए कौन है सचिन धास