ILT20, Abu Dhabi Knight Riders vs Dubai Capitals : इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली दुबई कैपिटल्स ने अबूधाबी नाइट राइडर्स को आसानी से 5 विकेटों से हराया. ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में धमाल मचाकर आईएल टी20 लीग खेलने पहुंचे जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने 17 गेंदों में तूफानी 41 रनों की पारी से 184 रनों के चेज को हल्का कर डाला. जिसमें बाद में सैम बिलिंग्स ने 67 रनों की पारी खेलकर दुबई कैपिटल्स को पांच विकेट से आसान जीत दिला डाली. इस तरह दुबई कैपिटल्स की टीम जहां तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज करके दूसरे पायदान पर पहुंची. वहीं अबूधाबी नाइट राइडर्स को तीसरे मैच में दूसरी हार का समाना करना पड़ा और उनकी टीम छह टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे ही काबिज है.
सैम हैन ने ठोके 77 रन
दुबई के मैदान में अबूधाबी नाइट राइडर्स टीम की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 48 रन के स्कोर तक तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. तभी हांगकांग में जन्में और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने वाले सैम हैन ने 49 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 77 रनों की पारी खेली. जबकि लौरी इवांस ने 41 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 67 रन की नाबद पारी खेल डाली. लौरी और सैम के बीच चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई. जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 20 ओवरों में 183 रन का टोटल बना डाला. दुबई कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक दो विकेट दुष्मंथा चमीरा ही ले सके.
जेक फ़्रेज़र ने मैच किया हल्का
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर कुछ ख़ास नहीं कर सके और शून्य पर आउट होकर चलते बने. वॉर्नर के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ (21) जल्दी चलते बने. जबकि बीबीएल स्टार जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क ने जरूर 17 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के से 41 रन बनाकर धमाकेदार पारी खेली. जिससे 10 ओवरों में ही दुबई कैपिटल्स की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 120 रन बना डाले थे.
सैम बिलिंग्स ने ठोकी फिफ्टी
इस तरह 60 गेंदों में जब 64 रन की ही दरकार बची तब रही सही कसर सैम बिलिंग्स ने पूरी कर डाली. बिलिंग्स ने 35 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 67 रनों की पारी खेली और जीत के बेहद करीब वह आउट हो गए. लेकिन उनके अलावा सिकंदर रजा ने भी 29 गेंदों में 5 चौके से 43 रनों की पारी खेली. जिससे दुबई कैपिटल्स ने 5 विकेट खोकर 16.1 ओवरों में ही 184 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!