मुंबई इंडियंस की एमआई एमिरेट्स ने जीता ILT20 का खिताब, पहली बार बनी विजेता, दुबई कैपिटल्स को 46 रन से धूल चटाई

मुंबई इंडियंस की एमआई एमिरेट्स ने जीता ILT20 का खिताब, पहली बार बनी विजेता, दुबई कैपिटल्स को 46 रन से धूल चटाई
निकोलस पूरन की कप्तानी में एमआई एमिरेट्स बने ILT20 2024 के विजेता.

Story Highlights:

एमआई एमिरेट्स ने लीग स्टेज टॉप कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी.

आईएलटी20 का पिछला खिताब गल्फ जायंट्स ने जीता था.

एमआई एमिरेट्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2024 का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में दुबई कैपिटल्स को 45 रन से मात देकर पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया. मुंबई इंडियंस के स्वामित्व वाली एमिरेट्स की टीम ने तीन विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया. उसकी तरफ से निकोलस पूरन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 57 तो आंद्रे फ्लेचर ने 53 रन बनाए. इसके जवाब में दुबई की टीम सात विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसके बल्लेबाज फाइनल के दबाव में बिखर गए. कप्तान सैम बिलिंग्स ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. एमिरेट्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट और विजयकांत व्यासकांत ने दो-दो विकेट लिए.

आईएलटी20 का यह दूसरा ही सीजन है. पिछली बार गल्फ जायंट्स विजेता बने थे. इस बार एमिरेट्स ने कमाल का खेल दिखाया. उसने लीग स्टेज में सबसे ऊपर रहते हुए सबसे पहले प्लेऑफ का टिकट कटाया था. उसका यह खेल फाइनल में भी दिखा. अब मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज के पास दुनियाभर की टी20 लीग्स में चार में खिताब जीते हैं. आईपीएल के अलावा उसने वीमेंस प्रीमियर लीग, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और अब आईएलटी20 जीता है.

 

 

जेसन होल्डर ने एक चौके व दो छक्के लगाकर 24 रन के तेजतर्रार पारी खेली लेकिन तब तब मैच दुबई की पकड़ से बाहर जा चुका था. इसके बाद तो महज औपचारिकता बची थी.

 

 

एमिरेट्स की धमाकेदार बैटिंग


निकोलस पूरन की कप्तानी वाली एमिरेट्स पहले बैटिंग का न्योता मिलने का पूरा फायदा उठाया. उसके टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाजों ने तूफानी स्पीड से रन जुटाए. मोहम्मद वसीम (43) और कुसल परेरा (38) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. यह रन केवल 6.4 ओवर में आ गए. वसीम ने 24 गेंद में तीन छक्कों व इतने ही चौकों से रन बरसाए. वे जहीर खान की गेंद पर आउट हुए. तीसरे नंबर पर उतरे आंद्रे फ्लेचर ने भी रनों की गति को गिरने नहीं दिया. इस बीच कुसल 26 गेंद में छह चौकों से सजी पारी खेलने के बाद सिकंदर रजा का शिकार हुए. अब फ्लेचर और पूरन की विंडीज जोड़ी क्रीज पर थी. दोनों ने मिलकर धमाचौकड़ी मचा दी. इन दोनों के बीच 56 रन की साझेदारी हुई और एमिरेट्स ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

 

पूरन के दम पर आखिरी 5 ओवर में बने 74 रन

 

फ्लेचर ने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और कुछ देर बाद ऑली स्टोन की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 37 गेंद की पारी में तीन चौके व चार छक्के उड़ाए. पूरन ने फाइनल में कप्तानी पारी खेलते हुए 26 गेंद में फिफ्टी ठोक दी. उनके और फ्लेचर के बूते एमिरेट्स ने आखिरी पांच ओवर में 74 रन जुटाए. 18वें ओवर में पूरन ने दो छक्के लगाए और 19 रन बटोरे. 19वें ओवर से 11 रन आए तो आखिरी ओवर की आखिरी तीन गेंद पर चौका व दो छक्के लगाए और स्कोर को 200 के पार कर दिया. पूरन की पारी में दो चौके और छह छक्के शामिल रहे. काइरन पोलार्ड सात गेंद में एक चौके से नौ रन बनाकर नाबाद रहे. दुबई की ओर से छह गेंदबाज आजमाए गए लेकिन सबकी पिटाई हुई. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: रोहित शर्मा को राजकोट में सताया ICC की सजा का डर, चिल्लाकर बोले- ये लोग आउट..., देखिए मजेदार Video

वर्ल्ड कप में जिस बल्लेबाज के चयन पर मचा बवाल, उसने शानदार शतक ठोक टीम को संकट से उबारा
गौतम गंभीर की इस भारतीय खिलाड़ी ने उड़ा दी थी नींदें, कहा- मुझे केवल उसका ही डर लगता, कोई प्लानिंग...