ILT20: ट्रेंट बोल्ट के तूफान में उड़े नाइट राइडर्स, 100 रन भी नहीं बने, फिर पूरन ने छक्के बरसाकर मुंबई इंडियंस की करा दी मौज

ILT20: ट्रेंट बोल्ट के तूफान में उड़े नाइट राइडर्स, 100 रन भी नहीं बने, फिर पूरन ने छक्के बरसाकर मुंबई इंडियंस की करा दी मौज
ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट चटकाए जिससे अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम एमआई एमिरेट्स के आगे टिक नहीं पाई.

Highlights:

ILT20 2024: एमआई एमिरेट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराया.ILT20 2024: एमआई एमिरेट्स की जीत के नायक ट्रेंट बोल्ट, अकील हुसैन और निकोलस पूरन रहे.

यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 के छठे मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने अबू धाबी नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी मात दी. पहले बैटिंग करते हुए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम 95 रन पर ढेर हो गई. ट्रेंट बोल्ट ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे नाइट राइडर्स के हौसले पस्त हो गई. इसके बाद मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली टीम के लिए निकोलस पूरन ने 16 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली जिससे टीम 49 गेंद के अंदर ही जीत गई. पूरन की पारी में एक चौका और पांच छक्के शामिल रहे. एमिरेट्स ने तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. नाइट राइडर्स छह टीमों के टूर्नामेंट में अभी पांचवें पायदान पर है.

 

अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में एमिरेट्स के कप्तान पूरन ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. अकील हुसैन और बोल्ट ने उनके फैसले को सही साबित किया. दोनों ने मिलकर पहले पांच विकेट चटकाए और तब नाइट राइडर्स का स्कोर 22 रन ही था. बोल्ट ने एंड्रियस गस (3), माइकल पेपर (5) और सैम हैन (0) को आउट किया तो अकील ने अलीशान शराफु (10) और लॉरी इवांस (1) को वापस भेजा. नाइट राइडर्स को मामूली स्कोर पर सिमटने की शर्मिंदगी से कुछ हद तक आंद्रे रसेल ने बचाया. उन्होंने 25 गेंद में तीन चौकों व चार छक्कों से 48 रन की पारी खेली. उनके अलावा और कोई बॉलर एमिरेट्स के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया. मोहम्मद रोहिद ने निचले क्रम के तीन विकेट चटकाए. इससे नाइट राइडर्स 14.1 ओवर में ढेर हो गई.

 

एमिरेट्स की विस्फोटक बैटिंग

 

इसके जवाब में एमिरेट्स ने आते ही अंधाधुंध बैटिंग की. कुसल परेरा ने 13 गेंद में दो छक्कों व इतने ही चौके से 22 रन उड़ा दिए. वे पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक टीम का स्कोर 42 रन हो चुका था. परेरा मतिउल्लाह खान के शिकार बने. उनके जाने के बाद पूरन ने मोर्चा संभाला और नौवें ओवर की पहली गेंद पर मैच खत्म कर दिया. उनके अलावा मोहम्मद वसीम 26 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 20 गेंद खेली और दो चौके व एक छक्का लगाया. नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरीन ने छह बॉलर आजमाए लेकिन सबकी पिटाई हुई. 

 

ये भी पढे़ं

कौन हैं एंथनी डी मेलो, जिनके नाम पर रखा गया भारत-इंग्लैंड ट्रॉफी का नाम, बिना एक भी मैच खेले कैसे बन गए इतने खास

भारतीय खिलाड़ियों को गालियां देने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी को ICC ने सिखाया सबक, बीच टूर्नामेंट सुनाई सजा

BCCI Awards: शुभमन गिल-दीप्ति शर्मा साल 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, जानिए बीसीसीआई अवार्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट