IPL 2026 : आईपीएल 2026 सीजन के लिए संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच जहां ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये सामने आया है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अब मुंबई इंडियंस की टीम ट्रेड कर सकती है. इसके लिए मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट लखनऊ सुपर जायंट्स से बात कर रहा है और वो शार्दूल ठाकुर को अपनी टीम में चाहता है.
रिटेन और रिलीज की क्या है अंतिम तारीख ?
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का ट्रेड संभव है. जिसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही दोनों टीमों के द्वारा किया जा सकता है. मालूम हो कि आईपीएल 2026 सीजन के लिए रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है.
अर्जुन तेंदुलकर के लिए अलग होना कैसे है फायदेमंद ?
अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो साल 2025 सीजन में उनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. जबकि साल 2023 और 2024 सीजन मिलाकर वह मुंबई के लिए सिर्फ पांच मैच खेले और उनके नाम तीन विकेट दर्ज हैं, जबकि बल्ले से 13 रन आए. अब अर्जुन खुद मुंबई से अलग किसी अन्य फ्रेंचाइज में जाकर अधिक से अधिक आईपीएल मैच खेलना चाहेंगे.
शार्दूल ठाकुर क्या मुंबई के लिए खेल चुके हैं ?
वहीं तेज गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी धमाल मचाने में सक्षम शार्दूल ठाकुर को मुंबई अपनी टीम में शामिल कर सकती है. शार्दूल को पिछले सीजन लखनऊ ने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौरपर शामिल किया था. शार्दूल ने 10 मैच में 13 विकेट चटकाए. जबकि ट्रेड की जानकारी सच होती है तो फिर वो पहली बार अपने घरेलू शहर मुंबई की टीम से आईपीएल खेलते नजर आएंगे और वह रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई के कप्तान हैं.

