IPL 2026 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच ट्रेड की डील चर्चा का विषय बनी हुई है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के बीच ट्रेड के लिए सीएसके ने सैम करन को भी देने पर सहमति जताई तो अब जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है. जडेजा का मानना है कि अगर उनको कप्तान बनाओगे तो ही वह फ्रेंचाइज में आना चाहेंगे.
जडेजा ने फंसाय पेंच
सीएसके और राजस्थान के बीच जब संजू सैमसन को लेकर डील शुरू हुई. उसके बाद रवींद्र जडेजा का नाम सामने आया कि चेन्नई क्लीयर इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ट्रेड के जरिये सिर्फ अदला-बदली चाहती है. चेन्नई की टीम से लेकिन राजस्थान ने एक और खिलाड़ी सैम करन की मांग रखी. इस पर चेन्नई ने शुरू में तो नहीं बाद में रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि हामी भर दी लेकिन अब जडेजा ने कप्तानी मांग कर डील को फिर से फंसा दिया.
आईपीएल 2026 सीजन का का होगा मिनी ऑक्शन ?
आईपीएल 2026 सीजन के लिए सभी टीमों को 15 नवंबर तक अपनी-अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के बाद जितने भी खिलाड़ी रिलीज होंगे, उनके अलावा बाकी खिलाड़ियों के लिए फिर दिसंबर माह में ऑक्शन का आयोजन होगा. आईपीएल 2026 सीजन का मिनी ऑक्शन रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी में 15-16 दिसंबर को हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-

