CSK-RR Trade : आईपीएल 2026 सीजन को लेकर ट्रेड विंडो अभी खुली हुई है. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है. CSK अपनी टीम से रवींद्र जडेजा को राजस्थान के संजू सैमसन से ट्रेड करने को तैयार है, लेकिन वो राजस्थान रॉयल्स की एक शर्त नहीं मान रही है, इसके चलते डील में पेंच फंसा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान टीम के मालिक मनोज बडाले डील को डन करने के लिये कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड से भारत आ चुके हैं. लेकिन चेन्नई की टीम ने जब डेवाल्ड ब्रेविस को नहीं देने का फैसला किया तो इसके चलते मामला अटका हुआ है. बाकी संजू सैमसन और जडेजा के बीच ट्रेड का मामला काफी हद तक क्लीयर नजर आ रहा है.
संजू सैमसन राजस्थान की कबसे हैं शान ?
संजू सैमसन की बात करें तो वह साल 2018 से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने हुए हैं. जबकि बीते कई सालों से टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. संजू अभी तक आईपीएल के 172 मैचों में बल्ले से 4704 रन बना चुके हैं.
जडेजा चेन्नई का कबसे हैं हिस्सा ?
वहीं रवींद्र जडेजा भी चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. जडेजा साल 2012 से चेन्नई का हिस्सा हैं और बीच में दो साल के लिए जब सीएसके पर बैन लगा था तो जडेजा कोची की टीम से खेले लेकिन फिर साल 2018 से वह चेन्नई में बने हुए हैं. जडेजा अभी तक 254 आईपीएल मैचों में 3260 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं.

