सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने जहां ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती. वहीं इंडिया ए के लिए रेड बॉल मैच खेलने वाले ध्रुव जुरेल ने दो पारियों में दो शतक जड़कर प्लेइंग इलेवन के लिए मजबूत दावा पेश किया. जिससे गंभीर और गिल की टेंशन बढ़ गई है कि ऋषभ पंत के होने के बावजूद उनको टीम में कैसे फिट किया जाए. इस पर अश्विन ने कहा कि अब उसे बाहर रखना बहुत ही मुश्किल है.
ध्रुव जुरेल को लेकर अश्विन ने क्या कहा ?
जुरेल की इसी शानदार बैटिंग को लेकर अश्विन ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा,
ध्रुव जुरेल के कारण कोच और कप्तान के लिए उन्हें आगामी टेस्ट मैच से बाहर करना अब बहुत मुश्किल हो गया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का कब होगा आगाज ?
ऋषभ पंत जब मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो उनकी जगह अभी तक ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते आ रहे थे. जुरेल को अब बाहर करना मुश्किल हो चला है. ऐसे में पंत के साथ जुरेल भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नीतीश रेड्डी की जगह खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के मैदान में शुरू होगा.

