चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अहम खिलाड़ियों को रिटेन कर फिर से एक मजबूत टीम बनाई है. वहीं जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसतन रहा था उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है. नीलामी में एक बार फिर टीम धांसू खिलाड़ियों को लेकर एक तगड़ी टीम बनाना चाहेगी.
स्लॉट- 9 (4 विदेशी)
पर्स- 43.4 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स की रिलीज लिस्ट
रवींद्र जडेजा (भारत)- 14 करोड़ रुपये
मथीषा पथिराना (श्रीलंका)- 13 करोड़ रुपये
डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 6.25 करोड़ रुपये
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 4 करोड़ रुपये
सैम करन (इंग्लैंड)- 2.4 करोड़ रुपये
कमलेश नागरकोटी (भारत)- 30 लाख रुपये.
शेख राशिद (भारत)- 30 लाख रुपये
वंश बेदी (भारत)- 55 लाख रुपये
सी आंद्रे सिद्धार्थ (भारत)- 30 लाख रुपये.
राहुल त्रिपाठी (भारत)- 3.40 करोड़ रुपये
दीपक हुड्डा (भारत)- 1.70 करोड़ रुपये.
विजय शंकर (भारत)- 1.20 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 में कैसा रहा था चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन?
चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2025 सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे. ऐसे में अगले आईपीएल में टीम नीलामी से पहले खूब सारा बदलाव कर सकती है.
जडेजा RR और सैमसन CSK में शामिल, शमी समेत आठ खिलाड़ी भी ट्रेड, IPL ने लगाई मुहर

