IPL 2026 नीलामी में विजय शंकर कैसे बने अनकैप्ड खिलाड़ी? भारत के लिए कर चुके हैं डेब्यू, जानें क्या है मामला

IPL 2026 नीलामी में विजय शंकर कैसे बने अनकैप्ड खिलाड़ी? भारत के लिए कर चुके हैं डेब्यू, जानें क्या है मामला
चेन्नई सुपर किंग्स के विजय शंकर

Story Highlights:

विजय शंकर ने खुद को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर किया है

विजय शंकर पिछले 5 सालों से टीम इंडिया से बाहर हैं

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर विजय शंकर ने आईपीएल 2026 नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है. वो 350 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. विजय चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. विजय ने भारत के लिए 9 टी20 और 12 वनडे खेले हैं. ऐसे में भारत के लिए खेलने के बाद अब 5 साल बीत चुके हैं. लेकिन आईपीएल नीलामी में उन्होंने खुद को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर किया है. ऐसे में ये कैसे हुआ, चलिए जानते हैं.

बता दें कि इस नियम के तहत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जिन्होंने जुलाई 2019 में भारत के लिए आखिरी बार खेला था. वहीं संदीप शर्मा जिन्होंने एक दशक पहले भारत के लिए आखिरी बार खेला था. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने पिछले साल 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

शंकर के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद खराब रहा था. वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. फिलहाल वो त्रिपुरा के लिए सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. 7 मैचों में वो सिर्फ दो बार 30 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 50 का है. 30 लाख रुपये की कीमत वाले शंकर को टीमें बैकअप ऑप्शन के तौर पर चुन सकती हैं. ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फ्रेंचाइज इस खिलाड़ी पर दांव लगाती है.

हार्दिक पंड्या अपनी गर्लफ्रेंड महीका की गलत फोटो लेने से पैपराजी पर भड़के