आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड विंडो खुली हुई है. संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा को लेकर जहां राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बातचीत का दौर जारी है. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने विस्फोटक बैटर इशान किशन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. इस पोस्ट में इशान का वीडियो शेयर करते हुए संकेत दिया कि वो फ्रेंचाइज से कहीं नहीं जानें वाले.
सनराइजर्स हैदराबाद से कब जुड़े इशान किशन ?
इशान किशन का आईपीएल 2025 सीजन लेकिन कुछ खास नहीं गया था. 11.25 करोड़ की रकम लेकर सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने वाले इशान ने पहले मैच में 47 गेंद पर राजस्थान के सामने 106 रन की शतकीय पारी से आगाज किया. लेकिन उसके बाद बल्ला ऐसा खामोश रहा कि 14 मैचों में उनके नाम 354 रन ही रहे.
मुंबई में कितने साल रहे इशान किशन ?
इशान किशन साल 2018 से लेकर साल 2024 सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. रोहित शर्मा के साथ इशान किशन ने मुंबई के लिए कई सीजन तक शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने अगर उनको रिलीज किया तो मुंबई फिर से इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. इशान अभी तक 119 आईपीएल मैचों में 2998 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-

