IPL 2026 Retentions: मेगा ऑक्शन से पहले बरसे करोड़ों, अब हो गई छुट्टी, इन सूरमाओं पर गिरी गाज

IPL 2026 Retentions: मेगा ऑक्शन से पहले बरसे करोड़ों, अब हो गई छुट्टी, इन सूरमाओं पर गिरी गाज
(L-R) Kolkata Knight Riders' Quinton de Kock, Sunil Narine, Andre Russell and Ajinkya Rahane in this frame

Story Highlights:

आईपीएल 2026 रिटेंशन के दौरान कुल 73 खिलाड़ी रिलीज/ट्रेड किए गए.

आईपीएल 2026 का ऑक्शन दिसंबर 2025 में होना है.

IPL 2026 Retentions:आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइज ने 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी. कुल 73 खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं.  कुछ खिलाड़ियों की टीमें ट्रेड के चलते बदली. इनमें रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, सैम करन, नीतीश राणा जैसे नाम प्रमुख है. आईपीएल 2026 के रिटेंशन में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी दिखे. इसके तहत आंद्रे रसेल जैसे बड़े खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया. लेकिन यह इस तरह का इकलौता फैसला नहीं था.

आईपीएल फ्रेंचाइज ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मोटी रकम देकर रिटेन किया गया था. लेकिन एक सीजन बाद ही इनकी विदाई हो गई. चार फ्रेंचाइज ने इस तरह के फैसले किए. जानिए इसके तहत कौनसे खिलाड़ियों की छुट्टी हुई.

मथिशा पथिराना (चेन्नई सुपर किंग्स)- 13 करोड़ रुपये

 

श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को पांच बार की आईपीएल विजेता टीम ने आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. लेकिन पथिराना भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. उन्होंने 12 मैच खेले और 13 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 10.13 की रही थी. इससे पहले आईपीएल 2024 में छह मैच में 13 और आईपीएल 2023 में 12 मैच में 19 विकेट उनके नाम रहे थे. माना जा रहा है कि सीएसके ऑक्शन में उन पर फिर से बोली लगा सकती है. वह कम कीमत में उन्हें ले सकती है. 

IPL 2026 Retention Highlights

IPL 2026: आईपीएल की सभी 10 टीमों ने मिलकर इन 73 खिलाड़ियों को किया रिलीज