IPL 2026 Auction: वैभव सूर्यवंशी के बाद इन टॉप 5 खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, जानें कौन- कौन शामिल

IPL 2026 Auction: वैभव सूर्यवंशी के बाद इन टॉप 5 खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, जानें कौन- कौन शामिल
साहिल परखा और बीएस अंब्रिश

Story Highlights:

आईपीएल नीलामी में इस बार युवा खिलाड़ियों पर नजर होगी

इन 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज टारगेट करेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी मंगलवार को अबू धाबी में होगी. इस दौरान कुल 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. टीमों को अपनी स्क्वॉड में खाली जगहें भरनी हैं, क्योंकि ये मिनी नीलामी है. इस दौरान कुछ टीमें उन टैलेंट्स को भी शामिल कर सकती है जो भविष्य का सितारा बन सकते हैं. वैभव सूर्यवंशी इसका एकदम सटीक उदाहरण हैं. सिर्फ 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में खरीदा था और 2025 सीजन में उन्होंने आईपीएल की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोक दी. इससे साफ पता चलता है कि अगर कोई फ्रेंचाइज सही टैलेंट को पहचानती है तो वो आगे जाकर कमाल कर सकता है.

वहीदुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान) - 18 साल और 31 दिन

इस साल की नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वहीदुल्लाह जादरान हैं, जो 18 साल और 31 दिन का है. जादरान टी20 खिलाड़ी हैं और अच्छी बैटिंग भी करते हैं. 19 मैचों में इस खिलाड़ी ने 28 विकेट लिए हैं और इकॉनमी सिर्फ 6.72 की है. यूथ वनडे में भी उन्होंने अच्छा किया है. इस साल जादरान बांग्लादेश दौरे पर अफगानिस्तान अंडर-19 टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 11 विकेट लिए थे. फिलहाल ये खिलाड़ी दुबई में अंडर-19 एशिया कप खेल में खेल रहा है और गल्फ जायंट्स के लिए आईएलटी20 में दो मैच भी खेल चुका है.

साहिल पराख (भारत) - 18 साल और 192 दिन

साहिल पराख बाएं हाथ के तेज तर्रार ओपनर हैं. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सीनियर डेब्यू किया. वहां 18 और 6 रन बनाए और ज्यादा कमाल नहीं कर पाए. लेकिन इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सबका ध्यान खींचा. इस बैटर ने आठ मैचों में 202 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 177.19 की थी. इससे ईगल नाशिक टाइटंस ने खिताब जीता. अंडर-19 लेवल पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 109 रन की पारी खेली और वो भी 75 गेंदों में.

आर.एस. अंब्रीश (भारत) - 18 साल और 202 दिन

अंब्रीश तमिलनाडु के ऑलराउंडर हैं. इस साल अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने सीनियर डेब्यू किया. दो फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 43 रन बनाए. अंब्रीश पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. ये खिलाड़ी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करता है, टॉप या मिडिल ऑर्डर में खेल सकता है. अंब्रीश ने अंडर-19 में आठ यूथ वनडे खेले, 125 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 31.25 की रही. अंब्रीश ने 10 विकेट भी लिए हैं. यूथ टेस्ट में तीन मैचों में उनकी औसत 29 रही है और उन्होंने 6 विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बुमराह- अक्षर बाहर