कैमरन ग्रीन से भी महंगा बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2.1 करोड़ मे खेलेगा एक मैच, जानें क्या मामला?

कैमरन ग्रीन से भी महंगा बना ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, 2.1 करोड़ मे खेलेगा एक मैच, जानें क्या मामला?
कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस

Story Highlights:

IPL Auction 2026 : कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL Auction 2026 : केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL Auction 2026 : आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया से आए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा. ग्रीन इस रकम के साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो गए. वहीं, यदि प्रति मैच के हिसाब से देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ग्रीन से भी महंगे साबित हुए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लिस को 8.6 करोड़ में खरीदा, लेकिन वह केवल चार मैच खेलेंगे, जिससे प्रति मैच उनकी कीमत 2.15 करोड़ रुपये हो जाती है.

प्रति मैच सबसे महंगे खिलाड़ी जोश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने ऑक्शन में स्पष्ट कर दिया था कि वह पूरा IPL सीजन नहीं खेल पाएंगे. इंग्लिस आईपीएल के दौरान शादी करने वाले हैं और अधिकतम चार मैच ही खेलेंगे. इसके बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर 8.6 करोड़ रुपये खर्च किए. केवल चार मैच के हिसाब से इंग्लिस की प्रति मैच कीमत 2.15 करोड़ रुपये बनती है, जिससे वह कैमरन ग्रीन से महंगे खिलाड़ी बनते नजर या रहे हैं.

जोश इंग्लिस का टी20 में प्रदर्शन

वर्तमान में इंग्लिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एशेज सीरीज खेल रहे हैं. आईपीएल में अब तक उन्होंने 11 टी20 मैचों में 278 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 30.88 रही. कुल 162 टी20 मैचों में इंग्लिस के नाम 3853 रन दर्ज हैं, जिसमें 148 छक्के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-